Bade Miyan Chote Miyan VS Maidaan: ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों का आमना-सामना होने वाला है. अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. दोनों मूवीज को लेकर सोशल मीडिया पर बज बरकरार है.


'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' में हुआ ये बड़ा बदलाव
इन दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है. वहीं रिलीज से तीन दिन पहले दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 10 अप्रैल को सुबह से ही दोनों मूवीज के शोज शुरू कर किए गए थे. लेकिन अब अक्षय और अजय देवगन के मेकर्स ने इसे बदल डाला है.


इस समय पर शुरू होगा फिल्म का पहला शो
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स ऑफिशियल ने जानकारी देते हुए कहा कि 'मैदान के मेकर्स की तरफ से मैसेज आया कि शो की स्क्रीनिंग अब शाम 6 बजे से शुरू होगी. हमें इससे पहले के शोज को चलाने से साफ मना कर दिया गया है. वहीं बड़े मियां और छोटे मियां के मेकर्स ने भी हमसे यही रिक्वेस्ट की है.' उन्होंने आगे ये भी बताया कि 'अचानक हुए इस बदलाव की वजह से अब हमें 6 बजे से पहले के सारे शोज की बुकिंग को कैंसल करना पड़ रहा है और लोगों के पैसे भी वापस लौटाए जा रहे हैं.'


ईद की छुट्टी का मिलेगा फायदा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के किसी इनसाइडर ने बताया कि 10 अप्रैल को वर्किंग डे होने की वजह से कम ही लोग फिल्म देखने के लिए आएंगे. वहां 11 को ईद की छुट्टी होगी जिसका फायदा फिल्म को भरपूर मिलेगा. 


वहीं बता दें कि बीते दिन रियल बॉक्स ऑफिस ने मैदान का पहला रिव्यू शेयर किया था. इस फिल्म को 'मास्टरपीस' बताया गया है और 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं. लेकिन एडवांस बुुकिंग की बात करें तो फिलहाल 'बड़े मियां छोटे मियां' आगे चल रही है. ऐसे में ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है. दोनों स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग होने की वजह से इन दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर