Bade Miyan Chote Miyan BO Collection: ईद के मौके पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है. फिल्म को रिव्यू चाहे कैसे भी क्यों ना मिले हो लेकिन कलेक्शन शानदार ही होता है. मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ है. ईद के मौके पर इस बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज था. लेकिन लग रहा है बड़े मियां छोटे मियां लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई है. क्योंकि ये ईद पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इन दोनों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. पृथ्वीराज ने विलेन बनकर फैंस को इंप्रेस किया है.
ईद पर की सबसे कम कमाई
बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो पिछले कई सालों से ईद पर रिलीज हो रही फिल्मों से बहुत कम है.
ईद हमेशा से सलमान खान के नाम रही है और बीते कुछ सालों से ऐसा ही हुआ है. 2019 में रिलीज हुई भारत ने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सुल्तान की बात करें तो इसने 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया था.
रेस 3 ने भी बड़े मियां छोटे मियां को छोड़ा पीछे
रेस 3 और किसी का भाई किसी की जान को नेगेटिव रिव्यू मिले थे फिर भी इस फिल्म ने ज्यादा की कमाई की थी. रेस 3 ने 29.17 करोड़ का कलेक्शन किया था और किसी का भाई किसी की जान से 15.81 करोड़ का.
मैदान का भी हुआ बुरा हाल
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान भी इसी मौके पर रिलीज हुई है. मैदान को 10 अप्रैल को शाम को रिलीज किया गया था. फिल्म के पेड प्रिव्यू शाम 6 बजे के बाद रिलीज हुए थे. मैदान ने 10 अप्रैल को 2.6 करोड़ और 11 अप्रैल को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 7.10 करोड़ हो गया है. मगर फिल्म से पहले दिन ज्यादा कमाई करने की उम्मीद की जा रही थी.