BMCM Box Office Collection Day 11: रिलीज के 11 दिनों में आधी लागत भी नहीं निकाल पाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’, 100 करोड़ पार करना मुश्किल
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है. फिल्म रिलीज के 11 दिनों में अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है.
![BMCM Box Office Collection Day 11: रिलीज के 11 दिनों में आधी लागत भी नहीं निकाल पाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’, 100 करोड़ पार करना मुश्किल Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 11 Tiger Shroff Akshay Kumar Film Eleventh Day Second Sunday Collection net in India BMCM Box Office Collection Day 11: रिलीज के 11 दिनों में आधी लागत भी नहीं निकाल पाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’, 100 करोड़ पार करना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/11f9a255431b08ec3574ad9b092a8fc01713714240904209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को ईद पर बड़ी रिलीज माना जा रहा था, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यू मिले यहां तक कि दर्शक भी उस एक्शन थ्रिलर से जरा भी इम्प्रेस नहीं हुए. इसी के साथ बड़े बजट में बनी ये फिल्म कमाई के मामले में ठन-ठन गोपाल हो चुकी है. यहां तक की वीकेंड पर भी फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नसीब नहीं हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को कितनी कमाई की है?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ क्लैश हुई थी. इस एक्शन थ्रिलर ने ‘मैदान’ से ज्यादा कलेक्शन किया है लेकिन फिर भी अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नही कर पाई है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है और ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी अपनी आधी लागत तक नहीं निकाल पाई है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दिन 15.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 49.9 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में है जहां सेकंड फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे शनिवार फिल्म ने 25 फीसदी की तेजी के साथ 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 55.55 करोड़ रुपए हो गई है.
अक्षय कुमार की 8वीं फ्लॉप फिल्म बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं. पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरह रहे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी इस आस में थे कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी उल्टा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म बन चुकी है. वहीं ये फिल्म अक्षय कुमार की लगातार 8वीं फ्लॉप फिल्म भी है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और इसके निर्माता जैकी भगनानी है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा, बड़े मियां छोटे मियां में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
ये भी पढ़ें:-पहाड़ों में बसना चाहती हैं खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर? तस्वीरें शेयर करते हुए बोलीं- 'किसकी मजाल है जो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)