Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं. फिर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई है. ईद पर रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां से पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीदें फैंस लगा बैठे थे लेकिन फिल्म को तो 50 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी मुश्किल हो रहा है. बड़े मियां छोटे मियां का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.  जिसे देखकर कहा जा सकता है कि मंडे टेस्ट में फिल्म पास नहीं हो पाई है.


बड़े मियां छोटे मियां मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें अक्षय और टाइगर के साथ मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए हैं. पृथ्वीराज ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. उन्होंने विलेन बनकर फैंस को काफी इंप्रेस किया है. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. फिल्म की इतनी बड़ी कास्ट होने का भी कोई फायदा नहीं हुआ है.


पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन



  • बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और फिल्म अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां ने पांचवें दिन करीब 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़ और चौथे दिन 9.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 43.30 करोड़ हो गया है.

  • राम नवमी के हॉलीडे पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है.


मैदान का हुआ असर
बड़े मियां छोटे मियां से एक दिन पहले शाम को अजय देवगन की मैदान को रिलीज किया गया था. 10 अप्रैल की शाम को मैदान के पेड प्रिव्यू रखे गए थे. हालांकि मैदान बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है लेकिन इसका कुछ असर तो बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन पर पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाया थलपति विजय की GOAT का पहला गाना Whistle Podu, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज