Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ क्लैश करना पड़ा था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन डबल डिजीट में कमाई की. इसके ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन भी अच्छा रहा. लेकिन वीकडेज में फिल्म की चाल बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है और इसके लिए चंद करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितना कलेक्शन किया है?


बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है. इस फिल्म ने ईद पर रिलीज होने के बावजूद कुछ खास कलेक्शन नही किया. वहीं एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा भी ये फिल्म नहीं उठा सकी. आलम ये है कि 300 करोड़ के बजट में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज के 6 दिनों बाद भी 50 करोड़ नहीं कमा सकी है.


वहीं कमाई की बात करें तो अक्षय-टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़, चौथे दिन 9.05 करोड़ और पांचवें दिन 72.38 फीसदी की गिरावट के बाद 2.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के छठे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद फिल्म का 6 दिनों की कुल कलेक्शन अब 45.55 करोड़ रुपये हो गया है.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार, टाइइगर श्रॉफ के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम रोल प्ले किया है. हालांकि बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालयम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया था, लेकन हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्म का कारोबार काफी ठंडा रहा है. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका अपनी लागत वसूलना काफी मुश्किल लग रहा है. अब तो कोई चमत्कार ही इस फिल्म को डूबने से बचा सकता है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार कास्ट
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय बोस ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें:-Galaxy Apartment के अलावा भी Salman Khan के पास हैं और कितने घर? जानें एक्टर की नेटवर्थ