BMCM Box Office Collection: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है. बड़े मियां छोटे मियां पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है और अब फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनीं बड़े मियां छोटे मियां को लेकर लोगों में काफी बज है. फिल्म की स्टारकास्ट की वजह से भी इसे लेकर लोगों में क्रेज है. ट्रेड एनालिस्ट जो कलेक्शन फिल्म का पहले दिन बता रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार की ईद अक्षय कुमार के नाम होने वाली है.
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं फिल्म में विलेन की बात करें तो साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है. जिसकी वजह फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट है.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
- ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में बताया कि बड़े मियां छोटे मियां पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ये एक एक्शन फिल्म है और पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में लगी हुई है. अक्षय और टाइगर का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है. पहला दिन फिल्म का स्ट्रॉन्ग होगा उसके बाद कंटेंट पर ही बात होगी.
- ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि ईद की छुट्टी पर लोग सिनेमाघर जरुर जाने वाले हैं. बड़े मियां छोटे मियां ओपनिंग डे पर 20-22 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
मैदान को छोड़ेगी पीछे
रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन की मैदान अक्षय की बडे़ मियां छोटे मियां से पीछे रहने वाली है. मैदान पहले दिन मुश्किल से 10 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी. जो बड़े मियां छोटे मियां के आधे के बराबर होगा. हालांकि ये नंबर वीकेंड पर बढ़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की Bade Miyan Chote Miyan? ये हैं 5 बड़े कारण