BMCM Box Office Day 4: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रही है, जैसी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं तीसरे दिन यानी शनिवार के बिजनेस में थोड़ा इजाफा हुआ लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट भी नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा...


'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई में हो रहा है इजाफा
अक्षय-टाइगर की इस मास एंटरटेनर फिल्म को वीकेंड पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. पहले दिन फिल्म ने 15.65 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं शनिवार की छुट्टी का फिल्म को थोड़ा बहुत फायदा मिला और जिस वजह से मूवी ने 8.5 कोरड़ का बिजनेस किया. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. इसी बीच अब रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं...



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन रात 11 बजे तक करीब 9.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 4 दिनों का कुल कलेक्शन अब 40.75 करोड़ रुपये हो गया है.


अगर इसी रफ्तार से फिल्म की कमाई हुई तो, जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पैकअप हो जाएगा. 350 करोड़ में बनी अक्षय की ये फिल्म अपने बजट ने कोसों दूर हैं. फिलहाल इन आंकड़ों को देखने के बाद फिल्म का लागत निकाल पाना भी मुश्किल ही लग रहा है.



वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो विदेशी दर्शकों को तरफ से फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी ने तीन दिनों में  60.00 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मालूम हो कि फिल्म अक्षय की फिल्म का सामना अजय देवगन की 'मैदान' से हुआ है. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ है. लेकिन अफसोस दोनों सुपरस्टार्स फैंस को इंप्रेस करने के में फेल हो गएं. वैसे कमाई के मामले में 'बड़े मियां छोटे मियां' आगे है. 


ये भी पढ़ें: Maidaan Box Office Collection Day 3: शनिवार को मैदान की कमाई में उछाल, अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़