Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Prediction: 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होगी. प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने दावा किया है कि ये फिल्म पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ेगी.
![Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म! Bade Miyan Chote Miyan Box Office Prediction 1100 cr worldwide claimed by Producer Vashu Bhagnani Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/bd48afc01c45b8adc59d2975c696126d1712326840445950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Prediction: बॉलीवुड के दो पॉपुलर एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म के गाने, ट्रेलर और कई सीन लोगों को पसंद आ रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर इसके प्रोड्यूसर ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म कमाई के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कह दिया है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने क्या दावा किया है, चलिए आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार के फैन पेज के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें वासु भगनानी ऐसी बात कह रहे हैं जो बहुत बड़ी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए समय कैप्शन में लिखा गया, 'ओह भाईसाहब क्या बोल दिया वासु सर ने 1100 करोड़ कंफर्म मतलब समझ जाओ अच्छी स्क्रीन्स मिलेंगी हमे. अभी मुझे फुल फेथ है बड़े मियां छोटे मियां पे' ये बात तो फेन पेज पर फैन ने लिखा है. लेकिन वीडियो में कौन क्या बोल रहा ये भी देख लीजिए.
Oh Bhaisaab 😱😱😱😱😱Kya bol dia Vashu Sir nei 1100cr confirmed matlab samajh jao acchi screens milengi hume
— AkkianStar (@Akkian_Star) April 3, 2024
Abhi mujhe full faith hai #BadeMiyanChoteMiyan pe#AkshayKumar #TigerShroff pic.twitter.com/eD95e61NIh
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैकी भगवानी बोल रहे हैं, 'बड़े मियां छोटे मियां 7 दिन दूर हैं रियल लाइफ से रील लाइफ तक.' वहीं वासु भगनानी की तरफ जब जैकी कैमरा ले जाते हैं तो वासु बोलते हैं, 'छोटे मियां चिंता मत कर 1100 करोड़ कंफर्म हैं वर्लडवाइड 100 परसेंट.'
1100 करोड़....कोई मजाक बात नहीं है क्योंकि टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज फिल्म गनपत फ्लॉप थी, वहीं अक्षय कुमार की पिछले साल यानी 2023 में 3 फिल्में रिलीज हुई थीं जिसमें से 1 हिट हुई थी दो फ्लॉप थी. पिछली रिलीज फिल्म रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर एवरेज गई थी. ऐसे में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इतनी कमाई करेगी या नहीं ये बाद की बात है.
View this post on Instagram
बता दें, साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में आईं जिनमें से दो ने हजार-हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म पठान ने 1050 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था, वहीं फिल्म जवान ने 1140 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में शाहरुख खान के इस रिकॉर्ड को कौन सी फिल्म तोड़ेगी ये आने वाला समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: Monkey Man के हीरो और डायरेक्टर देव पटेल की तारीफों के पुल बांधे सिकंदर खेर ने, बोले- 'उनके जैसा कोई नहीं क्योंकि'...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)