Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. अपनी रिलीज के साथ ही इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. अली अब्बस की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आए हैं. अली अब्बास जफर ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि बाकी फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में कम से कम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. 


फिल्म में वीएफएक्स की कमी 


अपनी फिल्म को लेकर अली अब्बास जफर ने कहा- 'ये फिल्म कम्यूनिटी व्यूविंग के लिए है. इसको किसी बंद दरवाजे में ग्रीन शीट पर नहीं बल्कि रियल लोकेशन पर शूट किया गया है'. उन्होंने कहा - 'जब साल 2023 और 2024 में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' के अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' को 'वीएफएक्स' के भरोसे बनाया गया था.


उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त मैं अपनी फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट कर रहा था. उन्होंने आगे कहा - 'जैसे खाने में स्वाद अनुसार नमक होता है वैसे ही मेरी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में जरूरत अनुसार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है'. 



रियल लोक्शन पर हुई है पूरी शूटिंग
350 करोड़ के सुपरहाई बजट वाली इस फिल्म के बारे में बताते हुए अली अब्बास जफर ने कहा - इसको हमने साउदी अरब और जॉर्डन के वादी रम रेगिस्तान में शूट किया है.


उन्होंने आगे कहा- एक फिल्ममेकर होने के नाते आप लाइव लोकेशन पर शूट करना प्रिफर करोगे न कि क्रोमा. ऐसे कई डायरेक्टर्स भारत और विदेशों में हैं जो कि वीएफएक्स ड्रिवेन फिल्म बनाते हैं मुझे वो भी पसंद हैं. मैं भी तब ऐसी फिल्में बनाउंगा जब मुझे लगेगा कि इनके लिए कोई लाइव लोकेशन है ही नहीं. जब अली से एआई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं इस चीज के बिल्कुल फेवर में नहीं हूं कि इंसान अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के बदले सिर्फ एआई पर डिपेंड हो जाएं. 


इसके साथ ही मैं एआई की पावर को सलाम करता हूं जो कि कुछ भी करने का दावा करती है. बता दें 'बड़े मियां छोटे मियां' को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है.


ये भी पढ़ें: Harshali Malhotra Eid Video: झूमर पाशा और सूट पहन कर हर्षाली मल्होंत्रा ने ईद पर दिखाया चांद सा चेहरा, फैंस ने जमकर की तारीफें