Bade Miyan Chote Miyan First Review Out:  अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं रिलीज के साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अर्ली रिव्यूय भी आ गए हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि दर्शक डायरेक्टर अली अब्बास जफर की नई रिलीज से बेहद इम्प्रेस है. ऑडियंस की पहले रिस्पॉन्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां हाल के वर्षों की बेस्ट हिंदी एक्शन फिल्मों में से एक है.


बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला रिव्यू आउट
एक्स प्लेटफार्मम जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर फिल्म की एक लंबा रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “बड़े मियां छोटे मियां बॉलीवुड एक्शन के लिए एक नॉकआउट पंच! बड़े मियाँ छोटे मियां एक सिनेमाई तमाशा है जो आपको हैरान कर देगा! यह एक्शन-कॉमेडी पावरहाउस बॉलीवुड एक्शन को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है. जो आपने पहले देखा है उसे भूल जाइए, क्योंकि इस फिल्म के स्टंट दिमाग हिला देने वाले हैं. हम मिनिमल वीएफएक्स निर्भरता के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा किए गए रियल, मौत को मात देने वाले स्टंट के बारे में बात कर रहे हैं. यह उनके डेडिकेशन और इनक्रेडिबल टैलेंट का प्रमाण है. ”


 






पृथ्वीराज की परफॉर्मेंस भी है पावरफुल
फ़िल्म को 4.5/5 रेटिंग देते हुए, यूजर ने पृथ्वीराज की पावरफुल परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है. यूजर ने लिखा है, “लेकिन यह सिर्फ वन मैन (या टू मैन) शो नहीं है. पृथ्वीराज एक वर्थी एंटागोनिस्ट के रूप में उभरता है, जो हमारे हीरो की एनर्जी से पूरी तरह मैच खाता है. एक्ट्रेस भी अपनी पकड़ रखती हैं, लेकिन यहां असली सितारे एक्शन सीक्वेंस हैं. ”


यूजर ने रिव्यू के लास्ट में लिखा, “यह भारतीय सिनेमा द्वारा निर्मित अब तक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. अगर इसे 5 में से 4.5 रेटिंग मिले तो मुझे हैरानी नहीं होगी! तो अपनी उम्मीदें छोड़ें और बड़े मियां छोटे मियां द्वारा उड़ाए जाने के लिए तैयार रहें!”


 






एक और यूजर ने की तारीफ
एक और यूजर ने भी इसी तरह का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “एक्शन, एक्शन और ज्यादा धमाकेदार एक्शन! बीजीएम नेक्स्ट लेवल है! इसमें ज्यादा इमोशनंस, ड्रामा या किसी लव स्टोरी के लिए कोई जगह नहीं है. सब कुछ ग्रैंड, स्टाइलिश और अच्छा दिखने वाला है. यह आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है कि आपको यह जॉनर पसंद है या नहीं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने शो चुरा लिया.''


 





बंपर ओपनिंग कर सकती है ‘बड़े मियां छोटे मियां’
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जो इसे साल के सबसे बड़े त्योहार रिलीज में से एक बनाती है.  फिल्म ने पूरे देश में काफी हलचल पैदा कर दी है. अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें इसके पहले दिन के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को आज बॉक्स ऑफिस पर बड़ी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में ' क्रू' से आगे निकली 'आदुजीवितम', जानें- 'द फैमिली स्टार' ने कितना किया कलेक्शन