Box Office Collection: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर एकता कपूर की इरोटिक ड्रामा 'एलएसडी 2' जैसी कई फिल्में इस वक्त पर्दे पर मौजूद हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' के साथ 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो वहीं 'एलएसडी 2' ने 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी है.


'बड़े मियां छोटे मियां' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. शुरुआत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और हफ्ते भर में ही फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली. हालांकि इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. अब दस दिनों में फिल्म का कलेक्शन 53 करोड़ के करीब ही पहुंच पाया है.






'बड़े मियां छोटे मियां' को नहीं मिला वीकेंड का फायदा!
वीकेंड पर भी 'बड़े मियां छोटे मियां' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो शनिवार को 'बड़े मियां छोटे मियां' ने महज 1.28 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-टाइगर की फिल्म का कुल कलेक्शन 52.58 करोड़ रुपए हो गया है.


'मैदान' ने मारी बाजी
अजय देवगन की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'मैदान' भारतीय नेशनल फुटबॉल कोट सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ से इंस्पायरड है. फिल्म बड़े मियां छोट मियां के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई जिसका असर इसके कारोबार पर साफ नजर आया. पहले हफ्ते में ही 'मैदान' की स्पीड थम गई थी. लेकिन दूसरे वीकेंड पर अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन बढ़ गया है और इसने अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' को भी पछाड़ दिया है.






'बड़े मियां छोटे मियां' को दी शिकस्त!
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'मैदान' ने 10वें दिन अब तक 1.87 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ये आंकड़े 'बड़े मियां छोटे मियां' के दसवें दिन के कलेक्शन से ज्यादा हैं जिसने 1.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 'मैदान' के 10 दिनों का कुल कलेक्शन 31.67 करोड़ रुपए हो गया है.






बॉक्स ऑफिस पर 'एलएसडी 2' का बुरा हाल
'एलएसडी 2' को ऑडियंस का खास रिस्पॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. पहले दिन भी फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो थी और इसने महज 15 लाख रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने सिर्प 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में फिल्म सिर्फ 25 लाख रुपए ही बटोर पाई है.


ये भी पढ़ें: एक बहन कैंसर से मर गई, दूसरी आग में जल गई... बेहद दर्दनाक रही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी