Bade Miyan Chote Miyan: रिलीज हुआ 'छोटे मियां बड़े मियां' का टाइटल ट्रैक, अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल
Bade Miyan Chote Miyan: 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस टाइटल ट्रैक में टाइगर और अक्षय की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आ रही है.
![Bade Miyan Chote Miyan: रिलीज हुआ 'छोटे मियां बड़े मियां' का टाइटल ट्रैक, अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल Bade Miyan Chote Miyan title track is out tiger shroff akshay kumar set the screen on fire Bade Miyan Chote Miyan: रिलीज हुआ 'छोटे मियां बड़े मियां' का टाइटल ट्रैक, अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/2a96d6ec02b5e8c2b35f0d3d0d96a88d1708327506214851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अक्षय और टाइगर की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए अब मेकर्स ने फिल्म का धांसू टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है.
अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल
इस टाइटल ट्रैक में टाइगर और अक्षय की एनरजेटिक जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. वहीं रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छाया गया है. गाने को लेकर फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को अक्षय-टाइगर की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. वहीं ये गाना आपको अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की याद दिलाता है.
View this post on Instagram
फिल्म का टीजर
बता दें कि इस टाइटल के को अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने गया है. वहीं इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. वहीं कुछ समय पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की पावरहाउस जोड़ी फूलऑन एक्शन मोड में दिखी. बता दें कि दोनों आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. वहीं टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा था कि “दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम, बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम!.” बता दें कि टीजर में कईं धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिले.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय और टाइगर के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल में नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)