Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार ने कभी आमिर तो कभी जॉन को पछाड़ा, क्या इस बार अजय देवगन पर हावी हो पाएंगे खिलाड़ी?
Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' बनाम मैदान की लड़ाई के लिए तैयार हैं, आइए पिछली पांच ऐसी फिल्मों पर नजर डालते हैं जब बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी की फिल्में क्लैश हुई.
![Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार ने कभी आमिर तो कभी जॉन को पछाड़ा, क्या इस बार अजय देवगन पर हावी हो पाएंगे खिलाड़ी? Bade Miyan Chote Miyan VS Maidaan Battle Akshay Kumar Has Dominated 3 Out Of Last 5 Clashes Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार ने कभी आमिर तो कभी जॉन को पछाड़ा, क्या इस बार अजय देवगन पर हावी हो पाएंगे खिलाड़ी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/b882a90958329f76b5979bf88a4a5a811712504080562618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Miyan Chote Miyan VS Maidaan: हर साल इतनी सारी फिल्में रिलीज होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना लाजमी है. आने वाली फिल्मों की बात करें तो ईद पर अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' बनाम अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' रिलीज होने जा रही है और हर कोई इन दोनों ही फिल्मों का नतीजा देखने के लिए एक्साइटेड है. आइए जानते हैं कि पिछली 5 बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्षय कुमार के ट्रैक रिकॉर्ड को फिर से देखें.
क्या इस बार अजय देवगन पर हावी हो पाएंगे अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी फिल्म रिलीज करने से नहीं हिचकिचाते, चाहे सामने कितना भी बड़ा एक्टर क्यों न हो. पिछली फिल्मों पर भी नजर डाले तो दर्शकों ने उनकी कई फिल्मों को बड़े दिग्गजों के साथ टक्कर लेते देखा है. अब एक बार फिर अक्षय कुमार अजय देवगन के सामने मैदान में उतरने के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बनाम मैदान का रिजल्ट अगले कुछ दिनों के बाद सामने आएगा, अक्षय कुमार का पिछली पांच बॉक्स ऑफिस क्लैश का ट्रैक रिकॉर्ड उनके पक्ष में है क्योंकि एक्टर पांच में से तीन बार हावी रहे हैं. इस लिस्ट में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' के बीच लड़ाई से शुरू होती है. गोल्ड ने जहां 107.37 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि सत्यमेव जयते ने 89.05 करोड़ कमाए थे.
जब मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस थी आमने-सामने
इसके अलावा 2019 में बॉक्स ऑफिस पर आई मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस है. इधर, मिशन मंगल ने 200.16 करोड़ के कलेक्शन के साथ एकतरफा जीत हासिल की, जबकि बाटला हाउस ने 97.18 करोड़ की कमाई की थी. लिस्ट में साल 2022 के रक्षा बंधन बनाम लाल सिंह चड्ढा के साथ आगे थी, जिसमें अक्षय कुमार लाल सिंह चड्ढा के 58.68 करोड़ के मुकाबले 44.37 करोड़ के साथ पीछे रहे थे.
View this post on Instagram
2022 में राम सेतु बनाम थैंक गॉड भी रिलीज हुई. थैंक गॉड के 30.75 करोड़ के मुकाबले अक्षय कुमार की फिल्म 64 करोड़ के साथ हावी रही. लिस्ट में आखिरी और सबसे हालिया है गदर 2 बनाम ओएमजी 2. अक्षय की फिल्म 150 करोड़ के साथ पीछे रह गई, जबकि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ एकतरफा जीत हासिल की. अब देखते हैं कि अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ अपना दबदबा दिखाते हैं या नहीं.
इस ईद यानी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज हो रही है. ये दोनों हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स हैं और फैंस इनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: करियर के लिए जब नील भट्ट ने रिजेक्ट कर दिया था ऐश्वर्या का प्रपोजल, एक्टर ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)