बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-अजय होंगे आमने-सामने, इससे पहले इन फिल्मों में साथ नजर आए दोनों, जानें क्या था उन फिल्मों का हाल
Akshay Kumar Ajay Devgan Movies: 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'छोटे मियां बड़े मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज होगी. इनकी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होगी लेकिन इससे पहले ये साथ में काम कर चुके हैं.
Akshay Kumar Ajay Devgan Movies: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भिड़ंत तो होती ही रहती है लेकिन मजा तब आता है जब दो सुपरस्टार्स की फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं. इस ईद यानी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज हो रही है. ये दोनों हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स हैं और फैंस इनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. दोनों की फिल्में देशभक्ति से कहीं ना कहीं जुड़ी हैं और ऐसी फिल्में सफल होती हैं. सवाल ये है कि इस बॉक्स ऑफिस घमासान में कौन किसपर भारी पड़ेगा?
10 अप्रैल 2024 को अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते नजर आएंगे. अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शैतान सुपरहिट रहीं, वहीं अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म रानीगंज खास असर नहीं छोड़ पाई थी. ऐसे में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' में किसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है चलिए बताते हैं.
'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में कौन मारेगा बाजी?
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' ये दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर बनी हैं लेकिन लड़ाई अलग-अलग तरह से लड़ी जाएगी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में जिस तरह से देश की रक्षा की जाती है फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में कुछ वैसा ही दिखाया जाएगा. जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नजर आएंगे. इन दोनों की ही पिछली रिलीज फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन मेकर्स इस फिल्म के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.
वहीं अजय देवगन की पिछली फिल्म सुपरहिट रही और उनकी फिल्म मैदान अलग तरह से देशभक्ति पेश करेगी. जिस तरह की फिल्मों को अक्सर पसंद किया जाता है. ईद के मौके पर फिल्में चलती भी हैं तो ये कहना मुश्किल होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी.
View this post on Instagram
अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में
90's में कई सारे एक्टर्स ने डेब्यू किया था जिनमें से अक्षय कुमार और अजय देवगन भी रहे हैं. इन्होंने उस समय एक फिल्म साथ में की थी जिसका नाम 'सुहाग' है. उस फिल्म में करिश्मा कपूर और नगमा इनकी लीड एक्ट्रेसेस थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और अक्षय-अजय की जोड़ी को भी जय-वीरू की तरह पसंद किया गया था. इसके बाद अक्षय और अजय ने 'खाकी' (2004) और 'इंसान' (2005) जैसी फिल्में भी कीं जो एवरेज रहीं.
साल 2018 में आई रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा में अजय और अक्षय का कैमियो था. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (2021) में अजय देवगन का कैमियो था. अब खबर है कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में अक्षय कुमार का कैमियो होगा. ये फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.