नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. कम बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के मामले में 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी शानदार बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है और कमाई के आंकड़े बताते हैं कि ये फिल्म दर्शकों को भी पसंद आ रही है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और बताया है कि फिल्म ने कुल 7.29 करोड़ की कमाई की है. उन्होंने लिखा है कि वीकेंड में ये फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है.





ये कमाई इस लिहाज से भी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' भी रिलीज हुई है. समीक्षकों ने इस फिल्म को बहुत ही खराब बताया है. यहां तक कि ज्यादातर समीक्षकों ने इस फिल्म एक या डेढ़ रेटिंग दी है.


'बधाई हो' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है. इसमें आयुष्मान  और सान्या के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी मुख्य किरदार में हैं.


इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' आ चुके है जिसे काफी पसंद किया गया है. इस महीने आयुष्मान की ये लगातार दूसरी फिल्म है. वहीं सान्या मल्होत्रा इससे पहले 'दंगल' और 'पटाखा' में नज़र आ चुकी है. इन दोनों फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए तारीफें बटोर रही सान्या को 'बधाई हो' में काफी सराहा जा रहा है.


फिल्म की कहानी


इसकी कहानी का खुलासा ट्रेलर के साथ ही हो गया था. इसमें दिखाया गया है कि बुढ़ापे में आयुष्मान खुराना की मम्मी नीना गुप्ता और गजराज राव अपना तीसरा बच्चा पैदा करने जा रहे हैं. इस बात की वजह से समाज में उनका मजाक उड़ाया जाता है. फिल्म ये दिखाती है कि समाज से ज्यादा आपकी अपनी और अपने परिवार की खुशी मायने रखती है.