आयुष्मान खुराना अपनी यूनीक फिल्म च्वाइस के लिए मशहूर हैं और वो अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहते हैं. आज आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखकर तो ऐसा लगता है कि फिल्म को फैंस बहुत प्यार देने वाले हैं.


फिल्म की कहानी कौशिक परिवार की है जिसमें आयुष्मान खुराना की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और वो उस बच्चे को पैदा करना चाहते हैं. इसके बाद समाज में होने वाली बातें और ताने न जाने क्या-क्या शुरू हो जाता है. समाज तो छोड़िए खुद परिवार ही इस बात को पचा पाने में काफी वक्त लगा देता है. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है. फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.


अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आप भी पढ़िए इस फिल्म को लेकर क्या क्रिटिक्स की राय


एनबीटी ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और मस्ट वॉच बताया है. फिल्म की कहानी काफी यूनीक है और इसकी स्टारकास्ट भी बेहतरीन है. किसी भी कहानी को तब और भी अच्छे तरीके से बयां किया जा सकता है जब आपके पास एक अच्छी स्टारकास्ट होती है. इस फिल्म के साथ भी यही हुआ है कहानी और एक्टर सभी एक दूसरे के साथ जबरदस्ते मेल बनाए नजर आते हैं. कहानी है कि बुढ़ापे में आयुष्मान की मम्मी नीना गुप्ता और गजराज राव अपना तीसरा बच्चा पैदा करने जा रहे हैं. ये बात समाज में उन्हें मजाक का पात्र बना देते हैं. लेकिन फिल्म में ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज से ज्यादा आपकी अपनी और अपने परिवार की खुशी मायने रखती है.


फर्स्ट पोस्ट ने फिल्म को 3.5 रेटिंग दी है. फिल्म को एक शानदार कहानी बताते हुए उन्होंने अपने रिव्यू में कहा कि ये एक बेहद विश्वनीय फिल्म है. फिल्म में ऐसी कहानी है जिससे कोई भी आम आदमी खुद को जोड़ सकता है. वृद्धावस्था में किसी के भी पेरेंट्स के साथ ऐसा हो सकता है. फिल्म उस परिवार की मनोदशा को बेहद सटीकता के साथ दर्शाया गया है. फिल्म की स्क्रीप्टिंग एक दम टाइट है कहीं भी आप कहानी से दूर नहीं होते हैं. फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार काम किया है.


आज तक ने फिल्म को 3.5 रेटिंग दी है. अपने रिव्यू में कहा कि फिल्म एक मजेदार फिल्म है. फिल्म लीक से हटकर है और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है. इसके अलावा सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. आयुष्मान खुराना हो या फिर नीना गुप्ता या फिर गजराज राव सभी कलाकार फिल्म में आपको एक पल के लिए भी निराश नहीं करते. हालांकि फिल्म इंटरवल के बाद थोड़ा स्लो हो जाती है.