Box Office: दूसरे दिन 'बधाई हो' ने की जबरदस्त कमाई, जानें दो दिनों का कलेक्शन
Badhaai Ho Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस दूसरे दिन शानदार कमाई की है.
नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद धमाल मचा रही हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म का कलेक्शन साबित कर रहा है. फिल्म ने दो दिनों में शानदार कमाई करने हुए सभी का दिल जीत लिया है. रिलीज के पहले ही दिन जहां इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म की इस कमाई में करीब 60 प्रति शत का उछाल आया है.
दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.67 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 18.96 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी शानदार बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है और कमाई के आंकड़े बताते हैं कि ये फिल्म दर्शकों को भी पसंद आ रही है.
शादी के बाद इशिता का पहला सिंदूर खेला, यहां हैं इस त्यौहार की खूबसूरत तस्वीरें
#BadhaaiHo is on a winning streak... Is SUPERB on Day 2... Eclipses biz of *all films* in the marketplace [new + holdover titles]... Thu 7.29 cr, Fri 11.67 cr. Total: ₹ 18.96 cr. India biz… Expect BIGGER NUMBERS on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्वीट के जरिए साझा किए हैं. माना जा रहा है कि रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन और भी शानदार होने वाला है. ये कमाई इस लिहाज से भी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' भी रिलीज हुई है. समीक्षकों ने इस फिल्म को बहुत ही खराब बताया है.
#MeToo: हाई कोर्ट पहुंचे विकास बहल, आगे की कार्रवाई से महिला ने किया इंकार
आपको बता दें कि 'बधाई हो' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है. इसमें आयुष्मान और सान्या के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी मुख्य किरदार में हैं.