66th National Film Awards: बेस्ट पॉपुलर फिल्म बनी 'बधाई हो', सुरेखा सीकरी को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
66th National Film Awards: पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं 'बधाई हो' के लिए अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला.
66th National Film Awards: आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हुई जिसमें आयुष्मान खुराना की फिल्में छाई रहीं. जहां 'अंधाधुन' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला तो वहीं उनकी फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. 'बधाई हो' के लिए अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला.
सुरेखा सीकरी ने इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सुरेखा सीकरी के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में थे. ये कॉमेडी फिल्म पिछले साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कि जब कोई ज्यादा महिला ज्यादा के बाद मां बनने वाली होती है तो उसे किन-किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है, खासकर तब जब उसके बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हों.
66th National Film Awards: देखें- Full Winners List
इस फिल्म को दो अवॉर्ड मिलने के बाद पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. आयुष्मान खुराना ने इस पर खुशी जताई है. इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद सुरेखा सीकरी की खुशी का ठिकाना नहीं है. आयुष्मान ने ट्विटर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा है, ''सुरेखा सीकरी मैम आप बेस्ट हैं.''
Feeling ecstatic and overwhelmed! Congratulations to the entire Badhaai Ho team.. and #SurekhaSikri ma’am you’re the best! @iAmitRSharma @sanyamalhotra07 @raogajraj @Neenagupta001 @JungleePictures @ChromePictures @BadhaaiHoFilm #NationalFilmAwards
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 9, 2019
सुरेखा ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनको नेशनल अवॉर्ड मिला है. सुरेखा सीकरी ने कहा है कि फिल्म की पूरी टीम ने बहुत ही मेहनत से काम किया था और वो सभी के लिए बहुत खुश हैं.
Best Supporting Actress Award goes to Surekha Sikri for Badhaai Ho pic.twitter.com/5TLvpiirrW — PIB India (@PIB_India) August 9, 2019
इसके डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा है. उन्होंने ये अवॉर्ड मिलने पर कहा, ''जब ये फिल्म बन रही थी तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि इस फिल्म को इतना बड़ा सम्मान मिलने वाला है. यह सपना सच होने जैसा है.''
Aur Ek Khush Khabri.. Iss baar #NationalFilmAwards . Overwhelmed with the Honour! #BadhaaiHo to all of us! ????????????@ayushmannk @sanyamalhotra07 @raogajraj @Neenagupta001 #SurekhaSikri @iAmitRSharma @Sen_Aleya @hemantchrome @JungleePictures @iShantanuS #AkshatGhildial pic.twitter.com/aCc7GhzlfD
— ChromePictures (@ChromePictures) August 9, 2019
नीना गुप्ता ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि इस फिल्म को दो अवॉर्ड मिले. ये वाकई बहुत पॉपुलर फिल्म है और ये फिल्म उस लायक है कि इसे सम्मानित किया जाए. ये ऐसी फिल्म है जिसे हर उम्र का दर्शक इन्जॉय कर सकता है. मैं बहुत खुश हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर करुं.''
ये फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी. 29 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 221 करोड़ कमाई की थी.
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली बाकी फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. 'अंधाधुन' ने कुल तीन अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. वहीं इसे बेस्ट स्क्रीन प्ले (एडॉप्टेड) का अवॉर्ड भी मिला है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार आयुष्मान के साथ-साथ विक्की कौशल को 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए भी मिला है.
'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी कुल चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आयुष्मान की फिल्म 'बधाई हो' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने भी अपने नाम तीन अवॉर्ड किए हैं. वहीं तेलुगू फिल्म महानती के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. यहां पढे़ं विस्तार से
यह भी पढ़ें