बॉलीवुड स्टार्स को पसंद आई अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला', यहां पढ़ें Celeb Review
Badla Early Review: सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो यहां पढ़ें फिल्म के पहले रिव्यू...
![बॉलीवुड स्टार्स को पसंद आई अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला', यहां पढ़ें Celeb Review badla Movie Quick review , amitabh bachchan and taapsee pannu, sujoy ghosh बॉलीवुड स्टार्स को पसंद आई अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला', यहां पढ़ें Celeb Review](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/08101002/wom.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, सुजॉय इससे पहले भी कहानी और कहानी 2 जैसी सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें होना लाजमी है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमृता सिंह, पंकड त्रिपाठी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपए है.
फिल्म को लेकर सेलेब्स की ओर से पहले रिएक्शन सामने आए हैं. फिल्म में तापसी और अमिताभ के काम को सबने पसंद किया है तो वहीं फिल्म की कहानी को भी शानदार बताया है.
विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर कहा, ''बदला, हाल के दिनों में रिलीज हुई सबसे मजबूत फिल्मों में से एक है. वो आपको बांधे रखती है. अमिताभ बच्चन सर और तापसी को पर्दे पर इस अंदाज में देखना वाकई लाजवाब है. दोनों ने बेहतरीन और प्रेरणादायक काम किया है. सुजॉय का डायरेक्शन कमाल है.''
#Badla ...One of the most gripping films in recent times. Super engaging. And what joy in watching Bachchan Sir and Taapsee sit across a table and give such fine and inspiring performances! Sujoy Da’s superlative direction! @SrBachchan @taapsee @sujoy_g Best wishes to the team ????
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) March 7, 2019
एक्टर रोनित रॉय ने भी फिल्म देखी और अपनी राय फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने लिखा, ''इंटरवल से पहले की फिल्म इतनी ज्यादा पैक ही कि आपको पलकें झपकने का भी मौका नहीं मिलता. फिल्म के सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस लाजवाब है. तापसी ने एक दम नेचुरल एक्टिंग की है. अमित जी ने हमेशा की तरह हैं लीजेंड्री परफॉर्मेंस दी है.''
रितेश देशमुख ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, कहानी बुनने में माहिर हैं सुजॉय घोष . अमिताभ बच्चन सर आप फिल्म में लाजवाब हैं. तापसी तुम एक बेहतरीन एक्ट्रेस हो. अमृता सिंह आपका भी जवाब नहीं.
Master Story Weaver @sujoy_g ‘s #Badla is brilliant. @SrBachchan Sir you are just amazing in the film- Pure GOLD. @taapsee you are such a fine actor.???????????????? #AmritaSingh is amazing -@PuriAkshai proud of you Congratulations @RedChilliesEnt & the entire team- Don’t Miss this Gem.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 7, 2019
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी फिल्म देखी और ट्विटर पर लिखा कि दिमाग को हिला देने वाला क्लाइमेक्स. अंत तक आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते. सुजॉय घोष का निर्देशन शानदार है. तापसी और वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का जवाब नहीं.
Just watched #Badla what a mind bending climax ???? you will not be able to guess the end????. @RedChilliesEnt, @SunirKheterpal Sir fabulous execution. Got to witness master craftsman @sujoy_g Sir, the ever flawless @taapsee and one of the finest deliveries by @SrBachchan Sir❤️ pic.twitter.com/bOPwo57i1r
— Harshvardhan Rane (@harsha_actor) March 7, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' से पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म 'पिक' में काम कर चुके हैं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब फिल्म 'बदला' में दोनों की इस जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन्स
बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन्स को लेकर ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म एवरेज कमाई करेगी. फिल्म के ट्रेलर ने जरूर दर्शकों के बीच एक बज क्रिएट किया है. लेकिन सिनेमाघरों तक कितने लोग पहुंचते हैं ये देखना होगा. उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 से 5 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)