अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, सुजॉय इससे पहले भी कहानी और कहानी 2 जैसी सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें होना लाजमी है.


फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमृता सिंह, पंकड त्रिपाठी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपए है.


फिल्म को लेकर सेलेब्स की ओर से पहले रिएक्शन सामने आए हैं. फिल्म में तापसी और अमिताभ के काम को सबने पसंद किया है तो वहीं फिल्म की कहानी को भी शानदार बताया है.


विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर कहा, ''बदला, हाल के दिनों में रिलीज हुई सबसे मजबूत फिल्मों में से एक है. वो आपको बांधे रखती है. अमिताभ बच्चन सर और तापसी को पर्दे पर इस अंदाज में देखना वाकई लाजवाब है. दोनों ने बेहतरीन और प्रेरणादायक काम किया है. सुजॉय का डायरेक्शन कमाल है.''





एक्टर रोनित रॉय ने भी फिल्म देखी और अपनी राय फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने लिखा, ''इंटरवल से पहले की फिल्म इतनी ज्यादा पैक ही कि आपको पलकें झपकने का भी मौका नहीं मिलता. फिल्म के सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस लाजवाब है. तापसी ने एक दम नेचुरल एक्टिंग की है.  अमित जी ने हमेशा की तरह हैं लीजेंड्री परफॉर्मेंस दी है.''


रितेश देशमुख ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, कहानी बुनने में माहिर हैं सुजॉय घोष . अमिताभ बच्चन सर आप फिल्म में लाजवाब हैं. तापसी तुम एक बेहतरीन एक्ट्रेस हो. अमृता सिंह आपका भी जवाब नहीं.





एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी फिल्म देखी और ट्विटर पर लिखा कि दिमाग को हिला देने वाला क्लाइमेक्स. अंत तक आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते. सुजॉय घोष का निर्देशन शानदार है. तापसी और वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का जवाब नहीं.





आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' से पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म 'पिक' में काम कर चुके हैं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब फिल्म 'बदला' में दोनों की इस जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.


बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन्स 


बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन्स को लेकर ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म एवरेज कमाई करेगी. फिल्म के ट्रेलर ने जरूर दर्शकों के बीच एक बज क्रिएट किया है. लेकिन सिनेमाघरों तक कितने लोग पहुंचते हैं ये देखना होगा. उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 से 5 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है.\


 यहां देखें फिल्म का ट्रेलर