साइना नेहवाल ने की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर की तारीफ, कहा- उन्होंने काफी मेहनत की
साइना नेहवाल ने कहा, ‘‘मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं. पटकथा काफी अच्छी है. मैंने श्रद्धा को जितनी तैयारी करते हुए देखा है उन्होंने अच्छा किया है. मैं इसका इंतजार कर रही हूं."
![साइना नेहवाल ने की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर की तारीफ, कहा- उन्होंने काफी मेहनत की Badminton star Saina Nehwal Praises Shraddha Kapoor for her Biopic साइना नेहवाल ने की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर की तारीफ, कहा- उन्होंने काफी मेहनत की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/03162002/saina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: साइना नेहवाल अपनी बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं और बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका निभा रही अदाकारा श्रद्धा कपूर ने इसके लिए काफी मेहनत की है. आपको बता दें कि श्रद्धा फिलहाल इसी बायोपिक की शूटिंग में बिज़ी हैं.
साइना ने कहा, ‘‘मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं. पटकथा काफी अच्छी है. मैंने श्रद्धा को जितनी तैयारी करते हुए देखा है उन्होंने अच्छा किया है. मैं इसका इंतजार कर रही हूं. इसे पूरा होने में थोड़ा समय लग रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि यह अच्छी बनेगी.’’ साइना ने ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019’ के दौरान यह बयान दिया. वह यहां डिजाइनर वाणी रघुपति विवेक के नए कलेक्शन ‘‘मैग्नोलिया’’ के लिए रैम्प पर चलीं थीं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब श्रद्धा कपूर ने बायोपिक की शूटिंग शुरू की थी तो वो उससे पहले साइना के परिवार से मिली थीं. बाद में साइना के परिवारवाले फिल्म की शूटिंग देखने सेट पर भी पहुंचे थे. इसको लेकर श्रद्धा कपूर ने कहा था, "जब मैं साइना के घर गई तो उनके माता-पिता ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया और मेरे साथ परिवार के एक सदस्य की तरह व्यवहार किया, तो उन्हें यहां देखकर बहुत अच्छा लगा."
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं और निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं. गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. हालांकि उनकी एक और हालिया रिलीज़ 'बत्ती गुल मीटर चालू' का बॉक्स ऑफिस पर जादू कुछ खास नहीं चला. 'बत्ती गुल मीटर चालू' में श्रद्धा, शाहिद कपूर के अपोज़िट नज़र आईं वहीं, 'स्त्री' में वो राजकुमार राव और पंकज कपूर जैसे सितारों के साथ नज़र आईं थीं.
यहां देखें फिल्म 'स्त्री' का गाना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)