मुंबई: आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का एक और गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘सुन मेरे हमसफर’. गाना काफी अच्छा है और गाने रोमांटिक फील भी है.


गाने को गाया है अखिल सचदेवा ने और इसके खूबसूरत लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘तम्मा तम्मा’ रिलीज हो चुका है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.



इसमें खास ये रहा कि गाने को रिलीज करने के दौरान आलिया और वरुण ने अपने ही अंदाज में फिल्म का प्रमोशन भी किया. ट्विटर पर आलिया और वरुण ने अपने इस गाने को प्रमोट करते हुए गाना भी गाया.






शशांक खैतान के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है.