Badshah Denies Violating Traffic Rules: फेमस रैपर बादशाह हाल ही में उस समय इंटरनेट पर छा गए जब ऐसी खबरें आईं कि उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जुर्माना लगाया गया है. खबरों के मुताबिक सिंगर-रैपर से 15 दिसंबर (रविवार) को गुरुग्राम में करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर जाते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान वसूला था. हालांकि अब बादशाह ने जुर्माने की बात से इंकार किया है.
बादशाह ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने की बात से किया इनकार
बता दें कि बादशाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास थार गाड़ी नहीं है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पोस्ट में, बादशाह ने लिखा, “भाई, थार तो है भी नई मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे व्हाइट वेलफ़ायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां चाहे गेम.”
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के हवाले से क्या कहा गया?
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर (यातायात) वीरेंद्र विज के हवाले से कहा गया है, “थार को एक व्यक्ति, पानीपत के दीपेंद्र हुडा के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया था और वह इसे चला रहा था. खतरनाक ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की तीन धाराओं के तहत हुडा के खिलाफ कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 रुपये था.
वहीं गुरुग्राम पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस को सोहना रोड पर तीन वाहनों द्वारा गलत दिशा में गाड़ी चलाने की सूचना मिली थी. जांच के बाद पता चला कि यह सिंगर बादशाह का काफिला था. जिस कार में रैपर बैठे थे, उसके अलावा अन्य दो वाहनों पर टेंपरेरी व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर थे. फिलहाल, आगे की जांच जारी है.
बादशाह की टीम ने बयान जारी कर आरोप बताए थे गलत
इस घटना के सुर्खियों में आने के तुरंत बाद, बादशाह की टीम ने भी एक बयान जारी किया और कहा, “हम 15 दिसंबर, 2024 को करण औजला कॉन्सर्ट के बाद बादशाह से जुड़ी एक ट्रैफिक घटना के बारे में हालिया मानहानिकारक रिपोर्टों और झूठे आरोपों को लेकर यह बयान जारी कर रहे हैं.. इन रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि बादशाह ट्रैफिक नियम तोड़ने में शामिल थे, विशेष रूप से सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने में. हम क्लियर कहना चाहते हैं कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है.
टीम ने आगे कहा कि कॉन्सर्ट की रात, बादशाह एक सफेद टोयोटा वेलफायर (रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 55 एयू 3333) में सवार थे. जिसे एक लाइसेंस होल्डर प्रोफेशनल ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था. “पूरे इवेंट के लिए हमारें ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट्स में एक टोयोटा वेलफ़ायर और तीन और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल थे. बादशाह इनमें से किसी भी गाड़ी को नहीं चला रहे थे.''