मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रूमर्स पर फाइनली फेमस रैपर-सिंगर Badshah ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'जैसा आप सोच रहे हैं.....'
Badshah On Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रुमर्स पर अब रैपर बादशाह ने चुप्पी तोड़ी है. दरअसल दोनों का शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रूमर्स पर फाइनली फेमस रैपर-सिंगर Badshah ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'जैसा आप सोच रहे हैं.....' Badshah finally broke his silence on dating rumours with Mrinal Thakur shared post and write jaisa aap soch rahe hei waisa nahin hai मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रूमर्स पर फाइनली फेमस रैपर-सिंगर Badshah ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'जैसा आप सोच रहे हैं.....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/5b0641a59c40f91c891676e9e74ea2871699944400136209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badshah On Mrunal Thakur: हाल ही में बॉलीवुड में खूब दिवाली पार्टी होस्ट की गई थी. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी थी जिसमें बी टाउन के तमाम सितारों ने शिकरत की थी. वहीं शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह संग एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक वीडियो खूब वायरल हुई थी. वीडियो में रैपर और एक्ट्रेस एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे और इसी के साथ रुमर्स फैल गए दोनो के बीच अफेयर है. वहीं अब फाइनली बादशाह ने इन रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
बादशाह ने मृणाल संग डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी
फेमस रैपर बादशाह ने फाइनली उन रुमर्स पर रिएक्ट किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि वह मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं.बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पर एक स्टेटमेंट जारी की है और क्लियर किया है कि वह मृणाल को डेट नहीं कर रहे हैं. हालांकि रैपर ने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया है लेकिन इनडायरेक्टली कहा है कि इंटरनेट पर यह सब गलत चल रहा है. बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है.” इस बीच, मृणाल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
बता दें कि इससे पहले भी बीते दिन बादशाह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “ ‘तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है' बादशाह की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है.
मृणाल ठाकुर वर्कफ्रंट
मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पिप्पा में नजर आई हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 नवंबर को रिलीज हुई थी.पिप्पा में मृणाल ठाकुर के अलावा ईशान खट्टर, प्रियांशु पेनयुली, सोनी राजदान ने अहम भूमिका निभाई है. पिप्पा को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी तारीफें हो रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)