वीडियो पोस्ट करते समय बादशाह ने हुई बड़ी गलती, फैंस ने कमेंट में लगा दी क्लास, जानें फिर सिंगर ने क्या किया
Badshah old Funny Video: फेमस सिंगर बादशाह ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा था जिसके बाद फैंस ने उनकी कमेंट बॉक्स में जमकर क्लास ले ली.
![वीडियो पोस्ट करते समय बादशाह ने हुई बड़ी गलती, फैंस ने कमेंट में लगा दी क्लास, जानें फिर सिंगर ने क्या किया badshah old funny video made by aastha gill eating pani puri goes viral users reactions rapper trolled वीडियो पोस्ट करते समय बादशाह ने हुई बड़ी गलती, फैंस ने कमेंट में लगा दी क्लास, जानें फिर सिंगर ने क्या किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/65b906d53f857cc2cb1bfbfaaed0ae791713462014363950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badshah old Funny Video: फेमस रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन फनी वीडियो भी खूब चर्चा में रहते हैं. बादशाह बेहतरीन कलाकार हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अक्सर देखने को मिलता है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया लेकिन उसके कैप्शन में कुछ गलती कर दी और फैंस ने उसे पकड़ लिया.
बादशाह ने जो फनी वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में एक गलती को फैंस ने पकड़ लिया. कमेंट बॉक्स में फैंस ने सिंगर की क्लास लगा दी और फिर बादशाह ने उसे सही भी किया.
बादशाह की फैंस ने क्यों लगाई क्लास?
बादशाह ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं. सिंगर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये वीडियो आस्था गिल ने 11 अप्रैल 2021 को बनाया था.' इसमें बादशाह ने पहले 2021 की जगह 2011 लिखा था. जैसे ही उन्होंने ये वीडियो शेयर किया वैसे ही फैंस ने एक के बाद एक उनकी गलती पकड़ी जिसे बादशाह को सही करना ही पड़ा.
View this post on Instagram
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि 2011 में कौन सा यूपीआई था भाई. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 2011 में ऑनलाइन पेमेंट था क्या? वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि भाई लग ही नहीं रहा कि 2011 का वीडियो है. इसपर बादशाह ने कैप्शन सही किया और लिखा, 'कर दिया यार 2021, टाइपो था.'
वीडियो में बादशाह कार के अंदर बैठे हैं और गोल गप्पे खा रहे हैं. उनके साथ उनकी कुछ दोस्त भी नजर आ रही हैं. उन्होंने भी कमेंट में लिखा कि ये वीडियो कहां से मिल गई, यादें ताजा हो गईं. इस वीडियो पर कम समय में लाखों की संख्या में लाइक्स आए हैं.
बता दें, बादशाह एक पंजाबी सिंगर हैं जिन्होंने हिंदी में भी ढेर सारे गाने और रैप गाए. ये गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. हनी सिंह के बाद बादशाह एक ऐसे रैपर हैं जिनके गानों को हर कोई सुनना पसंद करता है. बादशाह ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए हैं जो यूट्यूब पर ट्रेंड भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'सिनेमा लवर्स डे' पर फिल्मी प्रेमियों को लगा बड़ा झटका, इस वजह से लिया गया ये फैसला!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)