नई दिल्ली: आय़ुष्मान खुराना की एक नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है 'बाला'. इस फिल्म के एक गाने पर खासा विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म के गाने 'डोन्ट बी शाई' को हाल ही में रिलीज किया गया है और ये खासी चर्चा में भी है.


दरअसल ब्रिटेन के सिंगर और कंपोजर डॉक्टर ज़्यूस (बलजीत सिंह पदम) ने ट्विटर पर दावा किया है कि 'डोन्ट बी शाई' उनके एक प्रसिद्ध गाने को चोरी कर बनाया गया है.





उनके इस दावे के बाद सिंगर बादशाह ने उनसे माफी भी मांगी है. उन्होंने लिखा- 'डोन्ट बी शाई' को लेकर जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं उन्हें मैं जानता हूं. मैं अपनी बात इस तरह शुरु करना चाहता हूं कि मैं ज़्यूस पाजी से प्यार करता हूं, उनकी इज्जत करता हूं और वो भी ये बात जानते हैं.


अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा- उन्हें मुझसे गुस्सा होने का पूरा अधिकार है क्योंकि वो मेरे सीनियर हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. जब मेरे दोस्त सचिन-जिगर मेरे पास इस गाने को लेकर आए थे तब हमने श्योर किया था कि हमारे पास इससे जुड़े अधिकार हैं.


उन्होंने आगे कहा- पर लगता है कि अभी भी कुछ गलतफहमियां बाकी हैं जिनको हम जल्द से जल्द सुलझा लेंगे. मैं ज़्यूस पाजी को सपोर्ट करता हूं.





बाला पर विवाद जारी


आपको बता दें कि बाला फिल्म की कहानी उजड़ा चमन की कहानी से काफी मिलती जुलती है. दोनों के ट्रेलर को देख कर तो कम से कम ऐसा ही लगता है. दर्शक दोनों में से किस फिल्म को पसंद करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी टॉपिक पर एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'गोन केश'. देखिए इसका ट्रेलर-