Badshah Talked On Depression: सिंगर और रैपर बादशाह ने बहुत कम वक्त में शोहरत हासिल कर ली. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वे डिप्रेशन और पैनिक अटैक जैसी परेशानियों से जूझ चुके हैं. इसका खुलासा खुद बादशाह ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया है. बादशाह ने खुलासा किया कि वे सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की फिल्म 'लुटेरा' देखकर तनाव का शिकार हो गए थे.


द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा- 'मैंने लुटेरा देखी और उदास हो गया और बहुत चिंता में पड़ गया. मैंने अपनी सभी दवाईयों की डबल डोज ले ली. मैं उठा और अपने डॉक्टर को फोन किया और उनसे कहा कि बड़ी प्रॉब्लम हो गई है. मैंने लुटेरा देखी और मुझे बहुत परेशानी हुई. इसलिए मैंने हर चीज की डबल डोज ले ली.'



डॉक्टर ने दी थी रांझणा ना देखने की सलाह
बादशाह आगे बताते हैं कि जब उन्होंने अपने डॉक्टर से अपनी प्रॉब्लम शेयर की तो उन्होंने इन्हें बहुत मजाकिया जवाब दिया. उनके डॉक्टर ने मजाकिया अंदाज में उन्हें सलाह दी कि उन्हें 'रांझणा' देखने से बचना चाहिए क्योंकि ये भी एक इमोशनल फिल्म थी. बादशाह ने कहा कि जब वे भारत लौट रहे थे उन्हें फ्लाइट में भी घबराहट हो रही थी और उन्हें पसीना आ रहा था.



'मुझे बचा ले, मुझे कुछ हो रहा है...'
सिंगर ने कहा कि वे नींद ना आने की परेशानी से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपनी बहन से मदद मांगते हुए कहा- 'मुझे बचा ले, मुझे कुछ हो रहा है.' इसके बाद उन्होंने एक डॉक्टर से कंसल्ट किया, दवाएं लीं और इन सबसे बाहर निकलने में बादशाह को 6 महीने लग गए. इस दौरान बादशाह ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें पहली बार पैनिक अटैक तब आया जब वे लंदन में थे. उन्हें लगा था कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है और वे नींद की दो गोलियां लेकर सो गए थे.


ये भी पढ़ें: डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले अस्पताल में एडमिट हुईं दीपिका पादुकोण, सी-सेक्शन के जरिए देंगी बच्चे को जन्म?