BAFTA 2018: अली फज़ल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' नहीं जीत पाई अवॉर्ड
स्टीफन फ्रीयर्स की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' श्राबानी बसु के उपन्यास पर आधारित है, जो महारानी विक्टोरिया (डेंच) और अब्दुल (अली जफर) के संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है. अब्दुल, विक्टोरिया सरकार में मुंशी था.
![BAFTA 2018: अली फज़ल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' नहीं जीत पाई अवॉर्ड BAFTA 2018: Ali Fazal’s ‘Victoria & Abdul’ fails to register a win at Bafta BAFTA 2018: अली फज़ल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' नहीं जीत पाई अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/19190728/vi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: भारतीय अभिनेता अली फजल स्टारर फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 71वें बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट मेकअप और हेयर कैटेगरी में फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ से हार का सामना करना पड़ा. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जूडी डेंच भी हैं.
स्टीफन फ्रीयर्स की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' श्राबानी बसु के उपन्यास पर आधारित है, जो महारानी विक्टोरिया (डेंच) और अब्दुल (अली जफर) के संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है. अब्दुल, विक्टोरिया सरकार में मुंशी था.
फिल्म में महारानी के दरबार में अब्दुल (अली जफर) के सबसे प्रभावशाली शख्स बनने का सफर दिखाया गया है. इस कैटेगरी में फिल्म का सामना 'ब्लेड रनर 2049', 'आई, टोन्या', 'वंडर' और 'डार्केस्ट आवर' से था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)