BAFTA 2019: बेस्ट फिल्म बनी 'रोमा', 12 नॉमिनेशन्स में ‘द फेवरेट’ को मिले सात खिताब, यहां है Winners की Full List
BAFTA Awards 2019:सितारों से सजी शाम में ‘द फेवरेट’ ने 12 नोमिनेशन्स में से सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें ओलिविया कोलमैन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी शामिल है.
मुंबई: लंदन के रोयाल अलबर्ट हॉल में हुए 72वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविज़न आर्ट्स (बाफ्टा) का एलान हो गया है. इस साल योरगस लैंथिमोस के निर्देशन में बनी ‘द फेवरेट’ और अलफोंसो कुआरोन के निर्देशन में बनी ‘रोमा’ ने अवॉर्ड शो में अपना परचम लहराया. सितारों से सजी शाम में ‘द फेवरेट’ ने 12 नोमिनेशन्स में से सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें ओलिविया कोलमैन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी शामिल है. जबकि बेस्ट निर्देशक और बेस्ट फिल्म के खिताब सहित ‘रोमा’ के हिस्से में 4 अवॉर्ड्स आए.
View this post on Instagram
इस बार ब्रिटिश अवॉर्ड्स में किस-किस की झोली में कौन सा अवॉर्ड गिरा है, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है:-
बेस्ट निर्देशक : अलफोंसो कुआरोन (फिल्म रोमा के लिए)
बेस्ट फिल्म : रोमा
बेस्ट एक्ट्रेस : ओलिविया कोलमैन (द फेवरेट के लिए)
A thoroughly overwhelmed & emotional Olivia Colman accepts the Leading Actress #BAFTA for her role in @the_favourite ???? #EEBAFTA pic.twitter.com/a13Z5tVMMe
— BAFTA (@BAFTA) February 10, 2019
बेस्ट एक्टर : रमी मलिक (बोहेमियन रैपसोडी के लिए)
.@ItsRamiMalek talks to @edibow about winning the #BAFTA Award for Leading Actor in @BoRhapMovie ???? #EEBAFTAs pic.twitter.com/ye7ZfFZnKb
— BAFTA (@BAFTA) February 10, 2019
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : रशेल वैज़ {Rachel Weisz} (द फेवरेट के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : महरशला अली (ग्रीन बुक के लिए)
Very difficult not to tear up during Mahershala Ali's acceptance speech for supporting actor ???? Congratulations, Mahershala! @greenbookmovie #EEBAFTAs #BAFTA pic.twitter.com/FaU9AFSw3s
— BAFTA (@BAFTA) February 10, 2019
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म : द फेवरेट
Here's @the_favourite director Yorgos Lanthimos accepting the first award of the evening for Outstanding British Film ???????????? #EEBAFTAs #BAFTA pic.twitter.com/GQQlJFR8aj
— BAFTA (@BAFTA) February 10, 2019
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म : स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन : रफहाउस
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म : 73 काउस
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी : फ्री सोलो
आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाई अ ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर : बीस्ट – माइकल पीयर्स (राइटर/निर्देशक), लॉरेन डार्क (प्रोड्यूसर)
बेस्ट फिल्म नोट इन द इंग्लिश लैंग्वेज : रोमा
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन : द फेवरेट
बेस्ट मेकअप और हेयर : द फेवरेट
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन : द फेवरेट
बेस्ट एडिटिंग : वाइस
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : रोमा
बेस्ट स्पेशल विज़ुअल इफेक्ट्स : ब्लैक पैंथर
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : डेबोराह डेविस और टोनी मैकनमारा {Tony McNamara} (द फेवरटे के लिए)
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले : स्पाइक ली, डेविड रेबिनोविट्ज़, चार्ली वाशेल, केविन विलमोट (BlacKkKlansman)
बेस्ट साउंड : बोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट ओरिजिनल म्यूज़िक : अ स्टार इज़ बोर्न
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश कंट्रीब्यूशन टू सिनेमा : नंबर 9 फिल्म्स ( एलिज़ाबेथ कार्लसन और स्टेफेन वूली)
EE राइज़िंग स्टार अवॉर्ड (लोगों के वोटों के आधार पर) लेतितिया राइट (Letitia Wright)
बाफ्टा फेलोशिप : थेल्मा शूनमैकर (Thelma Schoonmaker)