(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाफ्टा पुरस्कारों के दौरान स्टीफन फ्राई ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसे तंज
लंदन: कॉमेडी एक्टर स्टीफन फ्राई ने 70वें बाफ्टा समारोह की मेजबानी की शुरूआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए की. आजकल अकसर बड़े पुरस्कार समारोहों में ट्रंप की आलोचना एक चलन सी बन गई है. ऐसे में बाफ्टा के प्रेजेंटर ने भी समय गंवाए बिना इस साल के समारोह की शुरूआत वरिष्ठ अभिनेत्री स्ट्रीप द्वारा गोल्डन ग्लोब्स में सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना का हवाला देते हुए की.
स्ट्रीप ने ट्रंप द्वारा एक विकलांग संवाददाता का मजाक बनाए जाने की आलोचना की थी. फ्राई ने मंच पर दाखिल होने के तुरंत बाद कहा, ‘‘मैं नीचे हर पंक्ति में उन बेहद अधिक आंक लिए गए लोगों को देख सकता हूं, जो खूबसूरत ड्रेस उधार लेकर आए हैं.’’
स्ट्रीप उनकी इस बात पर हंसने लगी थीं. दरअसल ट्रंप ने उन्हें ‘ओवररेटेड’ (जरूरत से ज्यादा आंक ली गई) कहा था. फ्राई ने तंज़ कसते हुए कहा कि कोई ‘पक्का मूर्ख’ ही सोचेगा कि वह सर्वकालिक महान अभिनेत्रियों में से एक नहीं हैं.
मेजबानी की शुरूआत में ही फ्राई ने कहा, ‘‘वह सर्वकालिक महान अभिनेत्रियों में से एक हैं- कोई पक्का मूर्ख ही इससे इतर की बात सोचता होगा.’’ गोल्डन ग्लोब्स में अपने भाषण के दौरान स्ट्रीप ने अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए विविधता के महत्व को बताया था.