(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमिताभ-रजनीकांत के बारे में क्या बोले बागेश्वर धाम सरकार? सुनाया अंबानी की शादी में मुलाकात का दिलचस्प किस्सा
Bageshwar Dham Sarkar On Amitabh Bachchan Rajinikanth: बागेश्वर धाम सरकार ने अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत से मुलाकात का किस्सा भी सुनाया.
Bageshwar Dham Sarkar On Amitabh Bachchan Rajinikanth: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम सरकार (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) भारत के साथ ही विदेशों में भी पहचान बना चुके हैं. वे कई देशों में कथाएं कर चुके हैं और दिव्य दरबार लगा चुके हैं. आम लोगों से लेकर खास लोगों तक के बीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पॉपुलर हैं.
बीते दिनों उन्हें देश-दुनिया की हाई प्रोफाइल वेडिंग (अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट वेडिंग) में देखा गया था. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण ने आध्यात्मिक जगत की हस्तियों के साथ ही फिल्मी हस्तियों से भी मुलाकात की. वहीं अब बागेश्वर धाम सरकार की जुबां पर इंडिया के दो दिग्गज एक्टर्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का नाम आया है. आइए जानते हैं कि बागेश्वर बाबा ने दोनों लीजेंड्री एक्टर्स पर क्या कहा है?
अमिताभ-रजनीकांत पर क्या बोले बागेश्वर बाबा?
View this post on Instagram
हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान आध्यात्मिक गुरु ने खुद से जुड़े कई राज खोलें. उन्होंने सनातन, भारत, अपनी सिद्धि, शक्ति, हनुमान जी सहित कई विषयों पर चर्चा की. वे अंबानी परिवार की शादी के बारे में भी बोलते हुए नजर आए. उन्होंने अनंत अंबानी को अपना दोस्त बताते हुए अमिताभ और रजनीकांत का नाम भी लिया.
बागेश्वर बाबा ने अनंत अंबानी की शादी की व्यवस्था और मेहमानों को लेकर चर्चा की. सुशांत सिन्हा ने बागेश्वर धाम से मजाकिया अंदाजा में सवाल किया कि, वहां किसी ने आपको पकड़ लिया कि हमारा पर्चा खोल दो. इस पर धीरेंद्र शास्त्री जोर से हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि, नहीं, नहीं. बाकी सब मिलने आए. सब लोग आए थे हम वहां बैठे थे. सदी के महानायक (अमिताभ बच्चन) जी भी पहुंचे. एक वो है 'थलाइवा' दक्षिण भारत के (रजनीकांत) जी भी पहुंचे.
संजय दत्त से भी की थी 'बागेश्वर धाम सरकार' ने मुलाकात
बागेश्वर धाम सरकार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ और रजनीकांत के अलावा संजय दत्त से भी मुलाकात की थी. बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि, 'मुंबई में श्री मुकेश अंबानी जी के पुत्र अनंत अंबानी के विवाह समारोह में भारतीय सिनेमा के सदी के तीन महानायक श्री रजनीकांत और श्री अमिताभ बच्चन जी एवं श्री संजय दत्त से मुलाकात.'