Bageshwar Dham Sarkar On Anant Ambani Wedding: दुनिया के टॉप रईसों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश की हर क्षेत्र की दिग्गज और मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं.
गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इसी साल 12 जुलाई को मुंबई में वर्ल्ड जियो सेंटर में धूमधाम से शादी रचाई थी. 12 जुलाई को शुभ विवाह के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सामारोह रखा गया था. जबकि 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गाय था.
अंबानी परिवार के इस विवाह समारोह में देश दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने के लिए बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे थे.
अब बागेश्वर बाबा ने एक पॉडकास्ट में अनंत अंबानी की शादी पर खुलकर चर्चा की. आइए जानते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अंबानी परिवार की इस हाई प्रोफाइल वेडिंग पर क्या-क्या कहा है?
'बागेश्वर धाम सरकार' ने अनंत अंबानी को बताया अपना दोस्त
बागेश्वर धाम सरकार ने हाल ही में पत्रकार सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उनसे अनंत अंबानी की शादी को लेकर भी सवाल किया गया. सुशांत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कहा कि आपकी एक यात्रा की बड़ी चर्चा है. आपके लिए प्राइवेट जेट आया और आप अंबानी जी के बेटे की शादी में गए. कैसी थी वो शादी?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि, 'बहुत अच्छी. सनातन के लिए बहुत अच्छी. आज तक हमने इस वार्ता को किसी को नहीं कहा. अनंत हमारे बहुत प्रिय मित्र हैं. उनका जो हमारे प्रति स्नेह है उसको हम भूल नहीं सकते. क्योंकि हम इतने समर्थ नहीं है, धनवान भी हम हैं नहीं. उनका सनातन और संतों की केयर करना हमें भा गया.
अनंत ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा था प्राइवेट जेट
बागेश्वर बाबा ने आगे बताया कि, जामनगर में उनकी अनंत अंबानी से मुलाकात हुई थी. बाद में उन्होंने उन्हें अपनी शादी में इनवाइट किया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'उन्होंने (अनंत अंबानी) ने कहा था शादी में आना. हम ऑस्ट्रेलिया में थे. उनके जो साथ में थे उन्होंने कहा था कि हवाई जहाज जो जाएगा वो ही आपको वापस छोड़ भी देगा. हमने कहा कैसे आएंगे जाएंगे बहुत समय लगेगा. कथा चल रही है.
अनंत ने कहा था- आप नहीं आओगे तो शादी नहीं करुंगा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि, मुझे अनंत अंबानी दादा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि दादा आपको आना है आप नहीं आएंगे तो मैं शादी नहीं करुंगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से फिर रातोंरात अनंत द्वारा भेजे गए प्राइवेट जेट में सवार होकर धीरेंद्र शास्त्री अनंत की शादी में शामिल हुए थे. वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापस भी चले गए थे, क्योंकि वहां सिडनी में उनकी कथा चल रही थी.