चीन में आमिर-इरफान से पीछे रहे प्रभास, Box Office पर ‘बाहुबली 2’ को मिली धीमी शुरुआत
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली 2’ के चीन में रिलीज होने से पहले फिल्ममेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है.
![चीन में आमिर-इरफान से पीछे रहे प्रभास, Box Office पर ‘बाहुबली 2’ को मिली धीमी शुरुआत Bahubali 2 China box office collection day 1 चीन में आमिर-इरफान से पीछे रहे प्रभास, Box Office पर ‘बाहुबली 2’ को मिली धीमी शुरुआत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/29182800/bahubali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ पड़ोसी देश चीन में भी रिलीज हो गई है. दुनियाभर में कमाई के मामले में अपने झंडे गाड़ने वाली प्रभास स्टारर फिल्म चीन में पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. ‘बाहुबली 2’ ने ओपेनिंग डे पर 16.24 करोड़ रुपए की कमाई की है.
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली 2’ के चीन में रिलीज होने से पहले फिल्ममेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. चीन में इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों में ‘बाहुबली 2’ ओपेनिंग के मामले में तीसरे नंबर पर रही.
आपको बता दें कि इसी साल आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, इरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ भी चीन में रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘बाहुबली 2’ पहले दिन कमाई के मामले में आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और इरफान की ‘हिंदी मीडियम’ से पीछे रही है. लेकिन फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि इसने सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ के पहले दिन की कमाई को जरूर पीछे छोड़ दिया है.
#Baahubali2 opens VERY WELL in CHINA... Debuts at No 3 position... Opening day numbers are lower than #SecretSuperstar and #HindiMedium, but higher than #BajrangiBhaijaan [all 2018 releases in China]... Fri $ 2.43 mn [₹ 16.24 cr] Shows: 51,494 Footfalls: 484,276
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2018
गौरतलब है कि आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने पहले दिन चीन में 43.35 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसके अलावा अभी हाल ही में चीन में रिलीज हुई ‘हिंदी मीडियम’ को भी 22.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.
बता दें कि दुनियाभर में तारीफें बटोरने वाली ‘बाहुबली 2’ को चीन में 7 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. पहले दिन इस फिल्म के 51 हजार 494 शोज़ हुए.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)