चेन्नई: एस एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' तमिलनाडु में आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर चुकी है. इसके पहले रजनीकांत की तमिल फिल्म 'एंथीरन' यह उपलब्धि हासिल की थी. मार्केट एनालिस्ट त्रिनाथ ने कहा, "यह फिल्म महज 16 दिनों में तमिलनाडु में आधिकारिक रूप से 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है. रजनीकांत की 'एंथीरन' ने तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और इसके सात साल बाद 'बाहुबली' ने यह उपलब्धि हासिल की है."
'बाहुबली' भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने दुनियाभर में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. मार्केट एनासिल्ट श्रीधर पिल्लै ने रविवार को ट्वीट किया, "'बाहुबली' तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने 10 दिनों में 100.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसकी कुल कमाई 81.50 करोड़ रुपये है."
प्रभास और राणा दग्गुबाती ने फिल्म में पुरुष नायक की भूमिका निभाई है. यह फिल्म प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर युद्धरत दो भाइयों के बीच की कहानी पर आधारित है. इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
तमिलनाडु में 'बाहुबली 2' की कमाई पहुंची 100 करोड़ रुपये के पार
एजेंसी
Updated at:
14 May 2017 10:29 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -