क्या राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी हो गई है पोस्टपोन, जानिए हकीकत
राणा दग्गुबाती के पिता ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि शादी दोनों परिवारों की मौजूदगी में हैदराबाद में होगी. उन्होंने ये भी कहा था कि शादी समारोह के दौरान तमाम सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखा जाएगा.
नई दिल्ली: 'बाहुबली' फिल्म के 'भल्लालदेव' यानी अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज की शादी आठ अगस्त को ही होगी. दरअसल कोरोना वायरस के चलते सारा देश बंद जैसी स्थिति में है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों की शादी पोस्टपोन हो सकती है. लेकिन अब करीबी सूत्र ने साफ कर दिया है कि शादी तय वक्त पर ही होगी.
एक अखबार ने सूत्र के हवाले से कहा है, "अफवाहों के उलट, शादी पोस्टपोन नहीं हो रही है. ये प्लान के मुताबिक 8 अगस्त को ही होगी." बता दें कि इसी साल 21 मई को राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की रोका सेरेमनी हुई है. रोका के बाद दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कुछ दिनों पहले ही राणा दग्गुबाती ने मिहीका बजाज को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. हालांकि लॉकडाउन के बीच ही दोनों के परिवारों ने मिलकर शादी से पहले की रस्में की. हाल ही में मिहीका बजाज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से प्री-वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.
इससे पहले राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि शादी दोनों परिवारों की मौजूदगी में हैदराबाद में होगी. उन्होंने ये भी कहा था कि शादी समारोह के दौरान तमाम सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखा जाएगा.
इंस्टा पर राणा के हुए 40 लाख फोलोवर्स पिछले हफ्ते राणा दग्गुबाती के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन यानी 40 लाख फोलोवर्स हो गए. इस खास मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "40 लाख लोगों की फोर्स. ताकत के लिए धन्यवाद."
राणा की अगली फिल्म की बात करें तो वो अब 'हाथी मेरे साथी' में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा थाईलैंड में की गई है. ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी.