एक्सप्लोरर
Advertisement
एक्शन के मामले में 'बाहुबली' प्रभास दे रहे हैं 'दबंग' सलमान खान को टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म के कई एक्शन सीन सलमान की फिल्म पर भारी पड़ सकते है. ऐसे में तुलना किया जाना लाजमी नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम प्रभास के एक्शन को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार गरम है. कहा जा रहा है कि प्रभास की आने वाली फिल्म 'साहो' में वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन दिखाया जाने वाला है. हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का थीम टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी इसलिए प्रभास के एक्शन की तुलना अभी से सलमान खान से की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म के कई एक्शन सीन सलमान की फिल्म पर भारी पड़ सकते है. ऐसे में तुलना किया जाना लाजमी नजर आ रहा है. खबरों की माने तो 'साहो' के कुछ एक्शन सीन्स की शूटिंग अबू धाबी में होगी और इसे 15 से 20 दिनों में पूरा किया जाएगा. ट्रांसफॉर्मर्स, मिशन इम्पॉसिबल और रश ऑवर जैसी हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुके एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स 'साहो' के एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आस पास का है. खबर ये भी है कि इस फिल्म के स्टंट सीन के लिए प्रभास ने बॉडी डबल लेने से इंकार कर दिया है. इसलिए खबरें हैं कि फिल्म के डायरेक्टर सुजीत को चिंता है कि कहीं प्रभास फिल्म के दौरान घायल ना हो जाएं. बता दें कि 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान भी प्रभास घायल हो चुके हैं और कंधे में लगी चोट की वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी अभिनय करती नजर आएंगी. प्रभास की पिछली फिल्म 'बाहुबली 2' में भी उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी और फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में काफी सफल रही थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion