नई दिल्ली: सुपरस्टार प्रभास 'साहो' की कामयाबी के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. उनकी अगली तेलुगू फिल्म पीरियड रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का नाम जान होगा. हाालंकि अभी आधिकारिक तौर पर इसके नाम को लेकर मेकर्स की ओर से कोई एलान नहीं किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म से जुड़े एक सोर्स के हवाले से खबर दी है कि 'साहो' के बाद प्रभास अब फिल्म 'जान' में नज़र आएंगे. इसमें वो एक ऐसे शख्स के किरदार में दिखेंगे जो हाथों की रेखाएं पढ़ता है.
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट को पिछले साल हैदराबाद में आधिकारिक तौर पर एक सेरेमनी में लॉन्च किया गया था. फिल्म की शूटिंग मुख्यतौर पर विदेश में होनी थी. इसके अलावा इसकी शूटिंग 2018 के नवंबर में शुरू भी हो जानी थी, लेकिन 'साहो' में देरी की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा.
इस फिल्म के लिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े को मुख्य किरदार के लिए साइन किया गया था. उस वक्त मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने ये भी कहा था कि वो और प्रभास फिल्म की शूटिंग से पहले मुंबई में एक वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे. इस फिल्म को गोपीकृष्णा मूवीज़ और यूवी क्रिएशन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
गौरतलब है कि 'प्रभास' की हालिया रिलीज़ फिल्म 'साहो' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 424 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है. खास बात ये है कि इसके हिंदी वर्ज़न ने ही डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिज़नेस किया है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आई थीं.
यहां देखें 'साहो' का ट्रेलर...