NMACC की ओपनिंग में 'बाजीराव मस्तानी' के रीयूनियन ने खींचा ध्यान, दीपिका-रणवीर से सालों बाद मिलीं प्रियंका चोपड़ा
NMACC Grand Opening: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की भव्य ओपनिंग पर तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने यहां पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया.
![NMACC की ओपनिंग में 'बाजीराव मस्तानी' के रीयूनियन ने खींचा ध्यान, दीपिका-रणवीर से सालों बाद मिलीं प्रियंका चोपड़ा Bajirao Mastani actors Priyanka Chopra Deepika Padukone and Ranveer Singh met at NMACC opening NMACC की ओपनिंग में 'बाजीराव मस्तानी' के रीयूनियन ने खींचा ध्यान, दीपिका-रणवीर से सालों बाद मिलीं प्रियंका चोपड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/4bd95449a5712d4c9c1e9b570c24ff561680325944550431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NMACC Grand Opening: शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी एनएमएसीसी (NMACC) की भव्य ओपनिंग हुई. तमाम बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के सितारों ने यहां पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी विदेश से खास इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी फैमिली के साथ पहुंचीं. इस कार्यक्रम में 'बाजीराव मस्तानी' का रीयूनियन देखने मिला, जिसने हर किसी का खूब ध्यान खींचा.
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग कार्यक्रम
जी हां, प्रियंका चोपड़ा के अलावा वैसे तो बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ प्रियंका ने काफी चिटचैट किया. प्रियंका मुंबई अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ पहुंचीं. मालती पहली बार भारत आईं. इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह, निक जोनस के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ मिलते दिखाई दिए. वहीं प्रियंका और दीपिका एक दूसरे से बातचीत करते दिखे.
They are very Much in Love and Holding Hands ❤️❤️😍 #deepveer @deepikapadukone @RanveerOfficial
— Pallav Paliwal (@pallavpaliwal) March 31, 2023
Watch Full Video
https://t.co/GNi9QmCk8b#deepveer #DeepikaPadukone#ranveersingh pic.twitter.com/DR146N9Put
बाजीराव मस्तानी रीयूनियन
वास्तव में ये उन सभी फैंस के लिए एक प्यारी पिक्चर थी जो 'बाजीराव मस्तानी' की इस तिकड़ी को पसंद करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इस तिकड़ी को आगे भी हम किसी फिल्म में जरूर देखें.
बता दें, इस कार्यक्रम में हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड, अभिनेत्री ज़ेन्डाया, सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का दांडेकर, उद्धव ठाकरे परिवार, युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच, राहुल वैद्य, दिशा परमार, अभिनेत्री सोनम कपूर, नीतू कपूर समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'बचपन से यही हेयर स्टाइल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)