चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ का कमाल, कलेक्शन 150 करोड़ के पार
कबीर खान के निर्देशन में बनी 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी लड़की को सीमा पार ले जाकर उसके देश पहुंचाता है.
![चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ का कमाल, कलेक्शन 150 करोड़ के पार Bajrangi Bhaijaan china box office collection: Salman khan’s film earns 150 crore in Chinese cinema halls चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ का कमाल, कलेक्शन 150 करोड़ के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/11180618/Bajrangi-Bhaijaan-poster-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: दुनियाभर में पैसा और नाम कमाने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ अब चीन में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने चाइना के बॉक्स ऑफिस पर अबतक 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. बता दें कि हिंदुस्तान में दो साल पहले रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' चीन में इसी साल 2 मार्च को रिलीज हुई है. ‘बजरंगी भाईजान’ चीन में रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म. सलमान से पहले आमिर खान की फिल्में चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती रही हैं और साथ ही उनकी फिल्मों ने वहां अच्छी खासी कमाई भी की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शनिवार को 3.35 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 150.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है. फिल्म ने दूसरे शनिवार को पहले शनिवार और पहले रविवार से भी ज्यादा कमाई की है.
#BajrangiBhaijaan shows EXCEPTIONAL TRENDING in China... Biz on *second Sat* [$ 3.35 mn] is HIGHER than *first Sat* [$ 3.13 mn] and also *first Sun* [$ 3.17 mn]... Crosses ₹ 150 cr in 9 days... [Week 2] Fri $ 1.75 mn Sat $ 3.35 mn Total: $ 23.19 million [₹ 150.75 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2018
कबीर खान के निर्देशन में बनी 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी लड़की को सीमा पार ले जाकर उसके देश पहुंचाता है.
फिल्म में बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा, अभिनेत्री करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे अहम किरदरों में नजर आए हैं. गौरतलब है कि 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में अपनी रिलीज के पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
चीनी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में आमिर खान की 'दंगल' की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया. हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' की कमाई हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से कम है, जिसने चीन में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)