बजरंगी भाईजान की मुन्नी बनीं Heeramandi की आलमजेब, यूजर्स बोले- संजय लीला भंसाली की अगली एक्ट्रेस
Harshaali Malhotra Performance: बजरंगी भाईजान फेम एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने हीरामंडी की आलमजेब के तौर पर परफॉर्मेंस दी है. फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद आ रही है.
![बजरंगी भाईजान की मुन्नी बनीं Heeramandi की आलमजेब, यूजर्स बोले- संजय लीला भंसाली की अगली एक्ट्रेस bajrangi bhaijaan munni harshaali malhotra act as heeramandi alamzeb fan praised her performance बजरंगी भाईजान की मुन्नी बनीं Heeramandi की आलमजेब, यूजर्स बोले- संजय लीला भंसाली की अगली एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/bc2e0ef0710cd2455e546953a16c44d01715504465171587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harshaali Malhotra Performance: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का खुमार हर किसी पर चढ़ है. किसी को अदिति राव हैदरी का डांस पसंद आ रहा है तो कोई मनीषा कोईराला की परफॉर्मेंस पर प्यार लुटा रहा है. हालांकि, इसी सब के बीच में अब बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने हीरामंडी की आलमजेब के तौर पर परफॉर्मेंस दी है. उनकी परफॉर्मेंस फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
हर्षाली की जबरदस्त एक्टिंग
हर्षाली ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो येलो कलर की एथनिक ड्रेस पहने दिख रही हैं. उन्होंने इस लुक को नथ, लॉन्ग हैवी ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. वीडियो में उन्होंने हीरामंडी की आलमजेब की एंट्री को रीक्रिएट किया है. सीरीज के सॉन्ग एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए, जलने को हैं तैयार परवाना बना दीजिए. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक बार देख लीजिए. इस वीडियो में हर्षाली के एक्सप्रेशन और अदाएं फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं.
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- काश आप आलमजेब का रोल करतीं. आपने कमाल एक्सप्रेशन दिए हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यहां तक कि आलम के रोल में इसके एक्सप्रेशन बेहतर हैं. एक ने लिखा- संजय लीला भंसाली की अगली एक्ट्रेस. एक यूजर ने लिखा- अच्छा कंटेंट है बेटा, धूम मचा दो बस दुनिया के दिलों में. इसी तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.
बता दें कि हीरामंडी में आलमजेब का रोल संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल ने निभाया है. वो सीरीज में लीड रोल में हैं. उनके कैरेक्टर की कहानी लव स्टोरी और शायरी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस रोल के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि पूरी सीरीज में वो एक्सप्रेशन लेस हैं. वहीं कुछ लोगों ने तो नेपोटिज्म को लेकर सवाल उठाए हैं.
वहीं शर्मिन ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि उन्हें इस रोल के लिए एक साल में 16 बार ऑडिशन देना पड़ा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)