Bala Box Office Collection : आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. फिल्म वर्ल्डवाइड पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब जल्द ही फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जल्द बाला इस आंकड़े को पार कर सकती है.


फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की अगर कुल कमाई की बात करें तो फिल्म अभी तक कुल 95.04 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 3.76 करोड़, शनिवार को फिल्म ने लगभग 6.73 करोड़ की शानदार कमाई की. वहीं, रविवार को भी बढ़त हासिल करते हुए फिल्म ने 8.01 करोड़ की कमाई की है.


इसके अलावा वर्किंग डेज में भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है. फिल्म ने सोमवार को 2.25 और मंगलवार को 2.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म 95.04 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 





वहीं, फिल्म की बात करें तो 'बाला' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें बेहद खास मैसेज देने की कोशिश की गई है. इसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो बेहद कम उम्र में गंजेपन का शिकार होने लगते हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर फिल्म में सांवली लड़की का किरदार निभा रही हैं जिन्हें हमेशा अपने रंग के चलते हीन नजरों से देखा जाता रहा है. इसके अलावा फिल्म में यामी गौतम भी नजर आ रही हैं. यामी गौतम फिल्म में टिक टॉक स्टार का किरदार निभा रही हैं.