अभिनेत्री सुरेखा सीकरी सोमवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड स्वीकार करने के लिए व्हीलचेयर पर आईं. दर्शकों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़हाट के साथ उनका स्वागत किया. सुरेखा सीकरी को फिल्म 'बधाई हो' में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया. उनके मंच पर पहुंचते ही तालियां बजनी शुरू हो गईं और तब तक बजती रहीं जब तक उन्होंने अवॉर्ड अपने हाथों में नहीं ले लिया.
कुछ महीने पहले जब इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी, तब सुरेखा सीकरी ने फिल्म के लेखक का शुक्रिया अदा किया था.
सुरेखा ने कहा था, "मैं इसे लेकर सच में उत्साहित महसूस कर रही हूं. इससे मुझे काफी खुशी मिली है. मैं फिल्म के लेखकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिखी. इसके साथ ही मैं अमित शर्मा का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया."
अमित शर्मा ने 'बधाई हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण किया.
सुरेखा ने कलर्स के चर्चित टीवी शो में बाविका वधू ने दादी का अहम किरदार निभाया था. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. प्रेमचंद की के उपन्यास 'गोदान' पर आधारित टीवी सीरीज 'तहरीर' में उन्होंने महिला किरादार 'धनिया' का रोल निभाया था.
यहां पढ़ें
पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से मुझे नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद थी: आयुष्मान खुराना