नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं स्टार किड के टैग के साथ मिलने वाले अतिरिक्त दबाव के लिए भी वह तैयार हैं. उनका कहना है कि वह अपने पिता के साथ तुलना किए जाने को लेकर परेशान नहीं हैं, क्योंकि उनके पिता अपने करियर में 'बहुत आगे' हैं.


आपको बता दें कि आदित्य ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ऑरिजनल फिल्म 'बमफाड' से डेब्यू कर रहे हैं. स्टार किड के तौर पर मिलने वाले दबाव के बारे में पूछे जाने पर आदित्य ने कहा, "इंडस्ट्री में सफल लोगों के बच्चों के तौर पर हमें बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं. ऐसे में हम ट्रेड के बारे में जानते हैं. अगर आपको ये फायदे मिलते हैं, तो आपको अतिरिक्त स्क्रूटनी और अतिरिक्त दबाव के लिए तैयार रहना चाहिए."


उन्होंने आगे कहा, "फायदे अधिक हैं और फिर इसका एक और पक्ष है. मेरे पिता एक शानदार अभिनेता हैं और उन्हें इतनी सफलता मिली है कि मुझे इस बात का डर ही नहीं है कि लोग उनसे मेरी तुलना करेंगे, क्योंकि मुझे पता है कि मैं उनके आसपास कहीं भी नहीं ठहरता हूं."


आदित्य ने आगे कहा, "मेरे पिता का स्तर बहुत ऊपर है. इसलिए मेरी तुलना उनसे किए जाने को लेकर मुझे डर नहीं है, क्योंकि आप जानते हैं, वह मुझसे बहुत आगे हैं. व्यक्तिगत रूप से, मैं हमेशा स्वतंत्र रहा हूं. इसलिए मैं सिर्फ वही कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं."


गौरतलब है कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 'बमफाड़' से साउथ की मशहूर एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. शालिनी विजय देवराकोंडा के साथ सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में भी नज़र आईं थीं.


इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रंजन चंडेल ने किया है. फिल्म 10 अप्रैल को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी.