Bandish Bandits 2 फेम रोहन ने शेयर किया अर्जुन रामपाल के साथ काम का एक्सपीरियंस, कही ये बात
Bandish Bandits 2: वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स 2 धमाल मचा रही है. सीरीज ने रोहन को बहुत फेम मिला है. उन्होंने अर्जुन रामपाल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
Bandish Bandits 2: अभिनेता रोहन गुरबक्सानी को अपनी हालिया रिलीज म्यूजिकल शो 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन के लिए काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. अभिनेता ने अर्जुन रामपाल के साथ शो के सेट पर बिताई अपनी यादों को ताजा किया और बताया कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.
शो में पियानोवादक की भूमिका निभाने वाले रोहन का किरदार श्रेया चौधरी के मुख्य किरदार की कहानी के साथ आगे बढ़ता है. शो में रोहन के साथ अर्जुन रामपाल भी हैं. हालांकि, रोहन और रामपाल पहले भी 'रॉक ऑन 2' में साथ काम कर चुके हैं.
शेयर किया एक्सपीरियंस
रोहन ने आईएएनएस को बताया, "जब मैं कॉलेज में था, मैंने एक्सेल एंटरटेनमेंट में इंटर्नशिप की थी और गेटवे ऑफ इंडिया के सामने 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग थी. तब मैं उनके सेट पर सिर्फ एक एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) था और अब मैं इस बड़े शो में उनके सामने अभिनय कर रहा हूं, यह एक शानदार एहसास था".
उन्होंने कहा, "वह शांत स्वभाव के हैं और आप इसे उनके चलने, व्यवहार और उनकी आवाज में भी देख सकते हैं. उनकी सहजता ने मुझे सहज महसूस कराया."
'बंदिश बैंडिट्स 2' सीरीज को अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है, जो 'गो गोवा गॉन' और 'बैड न्यूज' के लिए भी जाने जाते हैं. इस शो का निर्माण स्टिल एंड स्टिल मूविंग पिक्चर्स द्वारा किया गया है. यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
वहीं अर्जुन रामपाल की बात करें तो उनके पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो आखिरी बार विद्युत जामवाल के साथ क्रैक फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में अर्जुन विलेन के किरदार में नजर आए थे. साथ में नोरा फतेही भी लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद कया गया था.
ये भी पढ़ें: बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर टीवी पर जमाई धाक, तलाक के बाद बेटी संग लाइफ बीता रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस