Films Banned In India: भारत में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं, लेकिन इसे सिनेमाघरों में रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की अनुमति लेनी पड़ती है. पिछले कुछ सालों में कई फिल्में थिएटर्स तक नहीं पहुंच पाईं. इस लिस्ट में 'बैंडिट क्वीन', 'ब्लैक फ्राइडे', 'कामसूत्र' और 'फायर' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन मूवीज को अलग-अलग कारणों से भारत में बैन कर दिया गया. आइए आज इन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
बैंडिट क्वीन
शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन को अश्लील, आपत्तिजनक और अभद्र बताया गया था. मूवी में सेक्सुअल कॉन्टेंट, न्यूडिटी और गंदी भाषा के कारण भारत में इसे बैन कर दिया गया था. इंडियन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया था और ये जनवरी 1996 में रिलीज से पहले बैन कर दिया गया था.
ब्लैक फ्राइडे
अनुराग कश्यप की ये फिल्म 1993 के मुंबई दंगों और उसकी जांच पर आधारित थी. इसमे केके मेनन, पवन मल्होत्रा, गजराज राव, आदित्य श्रीवास्तव और अन्य कई सितारे नजर आए थे. इंडियन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बहुत डार्क माना और 2004 में बॉम्बे हाई कोर्ट से एक स्टेड ऑर्डर मिला क्योंकि इसमें 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट और इसकी साजिश को दिखाया गया था.
फायर
दीपा मेहता की फिल्म फायर को दुनियाभर में खूब तारीफ मिली, लेकिन इंडिया में लोगों ने इसका विरोध किया. 'फायर' में एक हिंदू परिवार में दो महिलाओं के बीच समलैंगिक संबंध को दिखाया गया है और फिल्म की इस थीम को लेकर हिंदू संगठन भड़क गए. शबाना आजमी, नंदिता दास और डायरेक्टर दीपा मेहता को जान से मारने की धमकी तक मिली गई थी. इसके बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई.
कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव
सेक्सुअल कॉन्टेंट की वजह से मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव बैन कर दिया गया था. इस फिल्म की कहानी 16वीं शताब्दी के चार प्रेमियों के ईर्द-गिर्द घूमती है.
पांच
अनुराग कश्यप की पहली निर्देशित फीचर फिल्म पांच कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, शरत सक्सेना और जॉय फर्नांडीस ने इस थ्रिलर फिल्म में काम किया था. भद्दी भाषा और ड्रग एब्यूज के कारण इस मूवी की रिलीज पर प्रतिबंधित लगा दिया था. यह फिल्म पुणे में 1976-77 के दौरान जोशी-अभयंकर सीरियल मर्डर पर आधारित है.
अनफ्रीडम
लेस्बियन कपल पर आधारित फिल्म अनफ्रीडम में आतंकवाद एंगल दिखाया गया था, लेकिन साल 2014 में राज अमित कुमार की इस फिल्म को बैन कर दिया गया. इस फिल्म में आदिल हुसैन, प्रीति गुप्ता, विक्टर बनर्जी जैसे सितारों ने काम किया था. ये मूवी थिएटर्स में कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
परजानिया
राहुल ढोलकिया की फिल्म परजानिया एक लड़के के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो साल 2002 में गुजरात दंगे के दौरान गायब हो जाता है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, कोरिन नेमेक, शीबा चड्डा और आसिफ बसरा जैसे सितारों ने काम किया था. बजरंग दल ने सिनेमाघरों के मालिकों पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक का दवाब बनाया था. इस वजह से ये फिल्म थिएटर्स तक नहीं पहुंच पाई थी.
यह भी पढ़ें-KL Rahul-Athiya Shetty को शादी में मिले इतने महंगे गिफ्ट, आम आदमी को इतने पैसे कमाने में लग जाएंगे 1,400 साल