Sapna Choudhary Video: बन्दूक चलाके सपना ने किया दर्शकों के दिलों पर वार, घमासान डांस का ये वीडियो खूब हुआ वायरल
Bandook Chalegi: सपना चौधरी ने अपने ठेठ अंदाज से हमेशा से ही अपनी खूब धाक जमाई है. इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का 'बंदूक चलेगी' गाना खूब धमाल मचा रहा है.
Sapna Choudhary Event Video Going Viral: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने म्यूजिक वीडियोस के चलते हमेशा खबरों के बाजार में छाई रहती हैं. हाल ही में सपना चौधरी के कई गाने इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें से कई गानों में सपना स्टेज शो पर धांसू डांस करती नजर आ रही हैं. दर्शकों को अपने बेहतरीन डांस से एंटरटेन कर सपना चौधरी हमेशा से ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रही हैं. अगर आप सपना चौधरी के जबरा फैन हैं तो यह बात तो आप अच्छे से जानते होंगे कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत में छोटे-छोटे स्टेज शो कर अपना गुजारा किया है.
परिवार वालों की जिम्मेदारी उठाते हुए सपना चौधरी ने खूब मशक्कत की और आज सपना चौधरी देशभर में जाना माना नाम बन चुकी हैं. सपना चौधरी के नाम से कोई भी गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है. आज सपना चौधरी के स्टेज शो में लाखों दर्शकों की भीड़ नजर आती है. केवल लड़के ही नहीं बल्कि सपना चौधरी के स्टेज शो में छोटे बच्चे और महिलाएं भी दिखाई देती हैं.
सपना चौधरी ने अपने ठेठ अंदाज से हमेशा से ही अपनी खूब धाक जमाई है. इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का 'बंदूक चलेगी' गाना खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को त्रिमूर्ति कैसेट पर रिलीज किया गया था. यह गाना साल 2018 से ही खबरों के बाजार में छाया हुआ है. इस गाने ने देखते ही देखते 118 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 400000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए अपनी देसी क्वीन पर प्यार लुटाया है.
कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी के चाहने वाले उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि- सपना की वाइब ही अलग है... तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- मैडम आपसे ज्यादा अच्छा डांस कोई और नहीं कर सकता... सपना चौधरी के गाने को नरेंद्र बदाना और पूनम गोस्वामी ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स नरेंद्र बदाना ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक संजय शर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें- मॉडर्न वुमन को लेकर आलिया भट्ट ने की बात, कहा- 'स्टाइल, शांति यूं कहो आप में होना चाहिए सब कुछ...'