Bangladesh Crisis: सोनम कपूर, कंगना रनौत सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने Sheikh Hasina के इंडिया आने पर क्या कहा
Bollywood Celebs On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं. वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शरण लेने के लिए भारत में हैं. शेख हसीना के भारत आने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है.
Bollywood Celebs On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, पूरी दुनिया की निगाहें उसपर टिकी हुई हैं. बांग्लादेश में छात्रों का उग्र प्रदर्शन हो रहा है और हालात बेकाबू हो चुके हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना पिछले 15 साल से प्रधानमंत्री पद पर थीं, लेकिन उनके एक फैसले ने उनको गद्दी से हटने पर मजबूर कर दिया है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर शरण लेने के लिए भारत में हैं. अब भारत आने के उनके इस फैसले के बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने पड़ोसी देश की स्थिति पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है.
हंसल मेहता
बांग्लादेश की स्थिति पर हंसल मेहता ने एक्स पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. उन्होंने उस दौर को याद किया है, जब फिल्ममेकर की फिल्म 'फराज' को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था. उन्होंने शेख हसीना को तानाशाह नेता करार दे दिया है. हंसल मेहता ने कहा, ‘2016 में ढाका के होले आर्टिसन बेकरी पर हुए हमले पर बनी फिल्म 'फराज' की रिलीज को लगभग 18 महीने तक रोकने की कोशिश की गई. उस समय के बांग्लादेशी हाई कमिश्नर ने मुझसे आकर घर पर मुलाकात की. मुझे भारतीय 'कैबिनेट सचिवालय' के कथित सूत्रों ने लगातार धमकाया था. मैं अभी भी बांग्लादेश की अदालतों में फर्जी मुकदमेबाजी से जूझ रहा हूं’.
Seeing the events unfold in Bangladesh reminds me of the Faraaz release saga. It is streaming globally on Netflix except in Bangladesh where it has been banned.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 5, 2024
The release of ‘Faraaz’ based on the Holey Artisan Bakery, Dhaka attack of 2016 was sought to be stalled for nearly… pic.twitter.com/dQIP9pF9P1
कंगना रनौत
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शेख हसीना के भारत में शरण लेने पर कहा- ‘सम्मानित और खुश महसूस करती हूं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर अब यह साफ हो गया है कि क्यों. मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं’.
Bharat is the original motherland of all Islamic Republics around us. We are honoured and flattered that honourable Prime Minister of Bangladesh feels safe in Bharat but all those who live in India and keep asking why Hindu Rashtra? Why Ram Rajya? Well it is evident why!!!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 5, 2024
No… https://t.co/wMqlpBquUo
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ही दिन में 66 लोगों की मौत हो गई. सोनम ने लिखा, ‘ये भयानक है. आइए हम सभी बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें’.
विदेश मंत्री ने शेख हसीना को दिया ऑफर
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 6 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सपोर्ट करमे की पेशकश की है. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें अपना अगला कदम तय करने के लिए समय दिया गया है. संसद भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक ब्रीफिंग के दौरान, जयशंकर ने कहा कि भारत देश में 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह बांग्लादेश की सेना के संपर्क में है.
यह भी पढ़ें: शैलेश लोढ़ा या सचिन श्रॉफ? TMKOC में 'तारक मेहता' बनने के लिए किसने वसूली मोटी रकम, जानकर आप भी होंगे हैरान