Bangladesh Violence: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस्तीफे के बाद देश से भाग खड़ी हुई हैं. फिलहाल बांग्लादेश में हालत काफी खराब हो चुके हैं और जगह-जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस बीच बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच यहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की हत्या और घरों में आग लगाए जाने की कई दिल दहला देने वाली रिपोर्ट्स आ रही हैं.
वहीं अब ढाका में एक हिंदू सिंगर राहुल आनंद के घर में आग लगाने की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गनीमत है कि इस घटना से पहले ही राहुल अपने परिवार सहित भाग निकले थे.
आनंद के घर में भीड़ ने की लूटपाट
रिपोर्टों के अनुसार आनंद, उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित निकलने में तो कामयाब रहे लेकिन हमलावरों ने कलाकार के घर में जो कुछ भी मिला उसे लूट लिया. भीड़ ने कीमती चीजें चुरा लीं और घर को नष्ट कर दिया, जिसमें आनंद के 3,000 से ज्यादा हैंडमेड म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का कलेक्शन भी शामिल था.
एक यूजर ने शेयर की बांग्लादेश में आनंद के घर तस्वीरें
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) उपयोगकर्ता ने बांग्लादेश में आनंद के घर की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है, पोस्ट की एक तस्वीर में, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को राहुल आनंद और उनकी पत्नी और बेटे सहित उनके परिवार के साथ गायक के आवास के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है.
वहीं बांग्लादेशी अंग्रेजी भाषा के डेली न्यूजपेपर द डेली स्टार से बात करते हुए, आनंद के एक करीबी पारिवारिक सूत्र ने कहा कि हमलावरों ने पहले गेट तोड़ दिया और फिर घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. पारिवारिक सूत्र ने अखबार को बताया, "वे फर्नीचर और दर्पण से लेकर कीमती सामान तक सब कुछ ले गए. इसके बाद, उन्होंने राहुल दा के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ पूरे घर को आग लगा दी." बता दें कि संगीतकार, गीतकार और गायक राहुल आनंद ढाका में जोलर गान नाम का एक पॉपुलर लोकल बैंड चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान का ये नहीं है असली नाम, दादा राज कपूर ने रखा था कुछ और नेम