Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'
Banita Sandhu AP Dhillon: एपी ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप को लेकर बनिता संधू सुर्खियां बटोर रही हैं. बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ अपना रिलेशन कंफर्म कर दिया है.
![Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...' Banita Sandhu AP Dhillon Relationship Is UnReal Netizens Claim Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/a4da18394b72fee98e8c6330502691181692557492015618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AP Dhillon Relationship: एपी ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप को लेकर बनिता संधू सुर्खियां बटोर रही हैं. बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ अपना रिलेशन कंफर्म कर दिया है. बनीता संधू ने अब इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट
फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री नेटिजेंस का ध्यान खींच रही है. बनीता संधू एक फोटो में बैड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और अपना सिर एडी ढिल्लों की ओर झुकाया हुआ है. एक अन्य तस्वीर में एपी ढिल्लों, बनीता की ड्रेस की जिप बंद करते नजर आ रहे हैं, हालांकि यह फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम से हटा ली है. फोटोज पर नेटिजेंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
कपल की इन फोटोज पर एक यूजर कहता है, 'अब यह ज्यादा हो रहा है.' दूसरा यूजर कहता है, 'जब आपका ब्रेकअप हो जाएगा, तो क्या आप हर जगह से अपने वीडियोज हटा लेंगे?' एक यूजर ने कहा- यह सब पीआर है, वहीं एक यूजर ने कहा कि अब तुम लोगों का ज्यादा हो रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा जब आप लोग ब्रेकअप करेंगे तो क्या हर जगह से वीडियो हटा लेंगे?
'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'
एपी ढिल्लों ने हफ्ते की शुरुआत में एक अपनी सीरीज 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' को लेकर एक इवेंट होस्ट किया था, जिसमें सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे सितारे पहुंचे थे, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी गर्लफ्रेंड बनीता संधू ने खींचा, जो लाल ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थीं.
यह भी पढ़ें: स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान Nick Jonas के साथ फैन ने की बदसलूकी, सिंगर ने गुस्से में खोया अपना आपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)