सैफ ने कहा, "इस तरह का अपराध बहुत ही भयावह है." सैफ ने कहा कि सेलिब्रिटीज को हमेशा से ही सॉफ्ट टार्गेट बनाया जाता है और इस तरह का अपराध करने वाले बच जाते हैं. सैफ ने आगे कहा, "दरअसल, ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए और इन्हें सबक सिखाना चाहिए. हम तो छोटे-मोटे लोग हैं. असल खेल तो कहीं और हो रहा है."
सैफ ने कहा है, "लोग कहते हैं कि इसने ये कहा और उसने वो कहा. लोग एक दूसरे पर इल्जाम मढ़ देते हैं और तमाम लोग खुश हो जाते हैं." सैफ़ अली खान ने कहा, "हमें ऐसे लोगों को ब्लेम करना चाहिए, जो सचमुच ऐसी हरकतें करते हैं और आपसे आपका पैसा चुरा लेते हैं."
'बाजार' शेयर मार्केट के जरिये गलत तरीके से पैसा बनाने की पृष्ठभूमि पर बनी एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमे सैफ अली खान एक गुजराती बिजनेसमैन शकुन कोठारी के किरदार में हैं.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किये गये फिल्म 'बाजार' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह, रोहन मेहरा (दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे), फिल्म के निर्देशक निखिल आडवणी और फिल्म के निर्देशक गौरव के. चावला भी मौजूद थे. फिल्म 26 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होगी.